Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पर्थ टेस्ट को छोड़कर टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी खराब ही रही है। ना ही वह बल्लेबाजी में रन बना पा रहे हैं और ना ही नहीं गेंदबाजी में विकेट। जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी को अलग कर दिया जाए तो टीम इंडिया संघर्ष करती दिखाई दी है।
वहीं, टीम में ऐसे दो खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम में शामिल किया है, जो शायद गली क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं थे, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का हाल बेहाल कर रखा है।
कटवा रहे हैं टीम इंडिया की नाक
श्रृंखला शुरू होने से पहले ही भारत (Team India) के दो खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठने लग गए थे। एक खिलाड़ियों को केकेआर कोटे का फायदा मिला तो दूसरे खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका दिया गया। हालांकि, दिग्गजों का मानना था कि यह खिलाड़ी पूरी सीरीज में बेंच पर नजर आएंगे लेकिन इसके विपरीत एक खिलाड़ी ने दो मुकाबले खेले और दूसरे खिलाड़ी ने सभी मैचों में अब तक खराब प्रदर्शन जारी है। फैंस का मानना है कि यह दोनों टीम इंडिया की सिर्फ नाक कटवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किए गए हैं।
दोनों ने किया निराश
यह दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया पर इन दोनों ही खिलाड़ियों ने खराब गेंदबाजी की है। पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके को भुनाने में फेल रहे थे।
राणा ने अब तक खेले दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में सिर्फ चार विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वह गेंदबाजी में काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने इस दौरे पर कुल 54 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 4.51 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। राणा की तरह ही हाल कुछ मोहम्मद सिराज का भी इस दौरे पर रहा है।
सिराज ने अब तक इस दौरे पर सभी चार मुकाबले खेले हैं लेकिन उनके खराब फॉर्म को देखने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर उनपर लगातार भरोसा जता रही है। मगर वह कप्तान और कोच की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर रहे हैं। इस भारतीय (Team India) गेंदबाज ने इस दौरे पर 4 टेस्ट की 7 पारियों में महज 13 विकेट हासिल किए हैं।
साथ ही इस दौरान उन्होंने 4.07 की टेस्ट में महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। सिराज के 13 विकेट में अधिकांश विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों की हैं। जबकि मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह एक विकेट तक हासिल नहीं कर पाए।
सिराज के खेलने पर उठने लगे सवाल
मोहम्मद सिराज की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिराज ने 23 ओवर की गेंदबाजी में 122 रन लुटाए थे, लेकिन वह एक भी विकेट हासिल नहीं किया। हैरानी की बात है कि सिराज का यह फॉर्म इस सीरीज के शुरुआत से ही जारी है लेकिन बार-बार कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर उनपर भरोसा जता रहे हैं।
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी सिराज की टीम (Team India) में मौजूदगी पर सवाल उठा चुके हैं। मगर इसके बाद भी रोहित-गंभीर अपनी मनमानी कर रहे हैं। दिग्गजों को मानना है कि इस सीरीज में सिराज के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने बनाया ऐसा 'शतक', जिसके बाद दुनियाभर में हो रही थू-थू