IND vs AUS: भारत और ऑस्टेलिया (IND vs AUS) के बीच विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। हालांकि, इस भिड़ंत को तो मैदान पर मौजूद अंपायर्स और उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह शांत कर लिया। मगर मैदान के बाहर भी विवाद देखने को मिला। मेलबर्न टेस्ट के बीच भारत के तिरंगे का अपमान देखने को मिला। मैदान के बाहर मौजूद लोग भारत का झंडा पैरों से कुचल रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी गुस्से से तिलमिला जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में तिरंगे का अपमान
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान और मैदान के बाहर जमकर गहमा-गहमी देखने को मिली। दरअसल, एमसीजी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खालिस्तान समर्थकों और भारतीय फैंस के बीच झड़प हो गई थी। बॉक्सिंग डे के पहले दिन खालिस्तान समर्थक मैदान के बाद एकत्रित हो गए थे। साथ ही उनके हाथ में खालिस्तानी झंडा भी था और वह भारत विरोधी नारे लगा रहे थे।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसको देखने के बाद गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं। खालिस्तानी लोग यहीं शांत नहीं हुए बल्कि वह भारत के तिरंगे का भी अपमान कर रहे थे। मामला बढ़ता देख विक्टोरिया की पुलिस (IND vs AUS) तुरंत एक्शन मोड में आई और मैदान के बाहर उपद्रव मचाने वालों को वहां से बाहर कर दिया।
ये भी पढे़ं- मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, काली पट्टी बांधकर उतरे सभी 11 खिलाड़ी
भारतीय फैंस ने किया विरोध
खालिस्तानियों की इस हरकत पर भारतीय फैंस (IND vs AUS) ने भी इनका मुंह तोड़ जवाब दिया। भारतीय प्रशंसकों ने खालिस्तानियों के सामने भारत माता की जय के नारे लगाए और उनका विरोध किया। मैदान के बाहर एक फैन ने खालिस्तानियों का विरोध करते हुए कहा कि वह भी पंजाब से आते हैं, लेकिन वह इनका समर्थन बिल्कुल नहीं करते।
वहीं, दूसरे प्रशंसक ने कहा कि उनका एक दोस्त भी पंजाब से है, लेकिन वह इनकी तरह नहीं है। यह लोग भारत की छवि को खराब करते हैं साथ ही ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह काम नहीं करेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इस पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई ताकि कोई भी असामाजिक तत्व मैदान के बाहर का माहौल खराब नहीं कर सके।