मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, काली पट्टी बांधकर उतरे सभी 11 खिलाड़ी

मेलबर्न में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है, जिसके दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।.....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (9)

मेलबर्न में भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच में कंगारू खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। एक बार फिर पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने मेहमान टीम पर दबाव बनाया और मैच पर सिकंजा कसे रखा। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आई है। मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। 

टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर 

Team India

बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन 27 दिसंबर को मेलबर्न में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए उतरे। दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर मिली। दरअसल, विरावर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। 92 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट में बांह पर काली पट्टी बंधे नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए नबरा बताया कि, “टीम इंडिया के खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में शोक के तौर पर बांह पर काले रंग की पट्टियां पहन रही है, जिनका निधन हो गया.” 

वीरवार को हुआ निधन 

गुरुवार को डॉ. मनमोहन सिंह को रात करीब साढ़े आठ बजे गंभीर हालत में एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बुलेटिन में उनकी हालत के बारे में बात करते बताया था कि वह अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उनका उपचार किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि, 

“उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए. उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली एम्स लाया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

ऐसा रहा है मैच का हाल 

बात की जाए मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तो टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई। इस दौरान सैम कॉन्सटास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाया। जबकि स्टीव समिट ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे दिन टी ब्रेक तक टीम 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना पाई। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार! रोहित-विराट बाहर, तो मिले नए कप्तान और उपकप्तान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे सिर्फ ये 4 तेज गेंदबाज, सिराज-शमी बाहर, इन 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री

ind vs aus team india Rohit Sharma Virat Kohli