Virat Kohli: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया. जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा खिलाड़ी को चुना गया. इस खिलाड़ी अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. वहीं अब उस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतने रन ठोक दिए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में जमकर करामात दिखाई.
Virat Kohli के रिप्लेसमेंट ने विजय हजारे में मचाया तहलका
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में लोहा मनवाया है. लेकिन, उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया है, उनकी भरपाई पूरी करने के लिए एक युवा खिलाड़ी को चुना गया जो टीम की उम्मीदों पर पूरी करह से खरा उतरा. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए.
वहीं अब विजय हजारे में उस युवा खिलाड़ी बल्ला गरजा है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाए हाथ के विस्फोटक तिलक वर्मा है. जिन्होंने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.
सौराष्ट्र ने गुजरात को दी करारी शिकस्त
विजय हजारे में हैदराबाद की टीम को सौराष्ट्र के हाथो 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. तिलक वर्मा की कप्तानी में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 42.5 ओवर्स में ही आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो हार्विक देसाई रहे. जिन्होंने नाबाद 125 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका में लगाए बैक टू बैक शतक
तिलक वर्मा का साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में शामिल किया गया. इस सीरीज में उनका बल्ला जमकर गरजा. तिलक वर्मा का टी20 प्रारूप में विक्राल रूप देखने को मिला. उनके बल्ले से बैक टू बैक 2 सेंचुरी देखने को मिली. तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में नाबाद 107 रन बनाए. जबकि जोहान्सबर्ग में तिलक वर्मा 69 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी खलने नहीं दी है.