Punjab Kings के इस खिलाड़ी ने झटके 4 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले भारत में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें मेगा ऑक्शन में चुने गए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइडियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक युवा गेंदबाज सुर्खियों में बना हुआ हैं. दरअसल 16 दिसंबर को विदर्भ और छत्तीसगढ़ का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबल में विदर्भ की ओर से खेल रहे यश ठाकुर ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवर्स में सिर्फ 27 रन खर्च किए और 4 विकेट लेने में सफल रहे. उनके इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
शानदार फॉर्म में है यश ठाकुर
आईपीएल 2025 से पहले यश ठाकुर शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने 18वें सीजन से पहले कमाल की बॉलिंग की. युवा गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 विकेट अपने नाम किए. वहीं अब विजय हजारे में बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है. उन्होंने अभी तक विदर्भ के लिए 2 मैच खेले हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 1 और छत्तीसगढ़ के विरूद्ध 4 विकेट लेने में सफल रहे.