शुभमन गिल तो बदनाम हैं, असली विलेन तो कप्तान हैं, मेलबर्न टेस्ट से उन्हें बाहर कर इस ऑलराउंडर की कराई एंट्री

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बड़ा झटका लगा. उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह इस किस खिलाड़ी की एंट्री हुई है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shubman Gill तो बदमान हैं, टीम इंडिया के असली विलेन कप्तान हैं, लेकिन फिर भी मेलबर्न टेस्ट से उन्हें बाहर कर इस ऑलराउंडर की कराई एंट्री

Shubman Gill तो बदमान हैं, टीम इंडिया के असली विलेन कप्तान हैं, लेकिन फिर भी मेलबर्न टेस्ट से उन्हें बाहर कर इस ऑलराउंडर की कराई एंट्री Photograph: (Google Images)

Shubman Gill: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बड़ा झटका लगा. उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. भारतीय कप्तान ने मेलबर्न टेस्ट में 3 ऑल राउंडर के साथ खेलने का फैसला किया. जिसके बाद हिटमैन के इस फैसले के बाद उनकी आलोचना भी की गई. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं रोहित शर्मा ने आखिर शुभमन गिल को बाहर कर किस ऑल राउंडर पर विश्वास दिखाया है.

Shubman Gill को मेलबर्न टेस्ट से किया बाहर

Shubman Gill को मेलबर्न टेस्ट से किया बाहर 
Shubman Gill को मेलबर्न टेस्ट से किया बाहर  Photograph: (Google Images)

शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. उन्हें 2 मुकाबले में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया. लेकिन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर सके. गिल ने एडिलेड टेस्ट में 31और 28 रनों की पारी खेली. जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में 1 रन ही बनाकर सस्ते में आउट हो. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए कप्तान ने गिल को मेलबर्न टेस्ट से बाहर कर दिया.

बता दें कि गिल को जब से मध्य क्रम में बैटिंग के लिए भेजा गया तब से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली, पिछली 7 पारियों में उन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 19.83 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने 26 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 683 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा खुद करेंगे नंबर-3 पर बल्लेबाजी!

मेलबर्न टेस्ट में एक बात तो तय है कि ओपनिंग में पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक पिछले 3 मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाई है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर हो जाने के बाद किस खिलाड़ी को नंबर-3 पर उतारा जाएगा. बता दें कि भारतीय कप्तान खुद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने छठे नंबर पर बैटिंग की. 

हालांकि अपनी जगह बचाने के लिए उन्होंने गिल की बलि चढ़ा दी है. हैरानी की बात तो यह है कि नंबर-3 पर हिटमैन के भी आकंड़े कोई खास नहीं है. उन्होंने इस पायदान पर 4 मैचों की 5 पारियों में 21.40 की औसत से सिर्फ 121 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही बल्ले से फ्लॉप रहे हैं फिर भी प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं. लेकिन, गिल को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

स ऑलराउंडर की कराई सरप्राइज एंट्री

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर कर ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया. सुंदर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहले टेस्ट में शामिल किया था, उन्होंने पर्थ टेस्ट में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था. वाशिंगटन सुंदर ने 4 और 29 रन बनाए थे. जबकि दोनों पारियों में 3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं चौथे टेस्ट में 1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ हुई लड़ाई पर 19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उन्होंने जो किया वो बहुत ही....'

shubman gill Washington Sundar Rohit Sharma team india ind vs aus