विराट कोहली के साथ हुई लड़ाई पर 19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उन्होंने जो किया वो बहुत ही....'

मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कंगारू बल्लेबाज सैम कॉन्सटास के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, जिस पर अब...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (12)

मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कंगारू बल्लेबाज सैम कॉन्सटास के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, जिस पर अब युवा बल्लेबाज ने प्रतिक्रिया दी है। सेशन खत्म होने के बाद उन्होंने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि मैदान पर क्या हुआ, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

विराट कोहली के साथ हुए विवाद पर सैम कोंस्टास ने तोड़ी चुप्पी 

Virat Kohli

26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हालांकि, इस बीच युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। कंगारू टीम की पारी के 10वें ओवर के बाद जब बल्लेबाज दूसरे छोर पर जा रहे थे तो इस दौरान किंग कोहली के कंधे उनसे टकरा गए। फिर सैम कॉन्सटास ने उन्हें पलटकर जवाब दिया और इसकी वजह से दोनों के बीच विवाद छिड़ गया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर को बचाव के लिए सामने आना पड़ा। 

“जो हुआ उसको रहने दो” 

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए सैम कोंस्टस ने कहा कि, “जो मैदान में हुआ उसे वहीं रहने दें.” इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजों को लेकर भी बयान दिया। मैं उन्हें टारगेट करने पर फोकस कर रहा था.” बता दें कि सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की कुटाई करते हुए बेहतरीन पारी खेली। उनके खिलाफ 33 गेंदों में वह चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाने  में सफल रहे। इस बीच उन्होंने 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 

सैम कॉन्सटास ने रचा इतिहास 

मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टस ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 65 गेंद में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज बन गए। हालांकि, 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने फिरकी गेंद डालकर सैम कॉन्सटास का विकेट अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, इस 19 साल के खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रियान पराग-रिंकू सिंह को मौका, तो बुमराह कप्तान

indian cricket team australia cricket team ind vs aus Virat Kohli