T20 World Cup 2025: भारत की पुरुष टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बहुत जल्द बीसीसीआई भी अपनी टीम का ऐलान कर देगी, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। लेकिन उससे पहले बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीली जर्सी वाली टीम का ऐलान कर दिया, जिसकी कमान 19 साल के खिलाड़ी को दी गई है। अब कौन है ये खिलाड़ी और कैसी है टीम, आइए जानते हैं
बीसीसीआई ने किया T20 World Cup 2025 के लिए भरत के स्क्वाड का ऐलान
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने U19 महिला एशिया कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने बांग्लादेश को खितबी मुकबले में हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। इस कड़ी में अब भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का अगला फोकस जनवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2025) जीतना है। मलेशिया के कुआलालंपुर में 18 जनवरी से खेले जाने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है
निकी प्रसाद के कंधों पर दी गई कप्तानी
इस टूर्नामेंट में कमान 19 साल की निकी प्रसाद को मिली है। बीसीसीआई महिला चयन समिति ने अंडर-19 महिला विश्व कप (T20 World Cup 2025) के लिए निकी प्रसाद को कप्तान और सानिका चालके उपकप्तान बनाया है। वही विकेटकीपर के तौर पर कमलिनी जी और भाविका अहिरे को शामिल किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों नंदना एस, इरा जे और अनादि टी तीन स्टैंडबाय में शामिल किया हैं।
भारत का टूर्नामेंट में कार्यक्रम
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 (T20 World Cup 2025) में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और इन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप ए में है जिसमें मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज से होगा। इसके बाद भारत 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से खेलेगा।
ऐसा है पूरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2025) के ग्रुप स्टेज मैच 19 से 23 जनवरी तक खेले जाएंगे. ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें 25 से 29 जनवरी के बीच सुपर सिक्स मैच खेलेंगी। सुपर सिक्स के विजेता सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और अंडर-19 महिला विश्व कप का फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
महिला अंडर 19 T20 World Cup के लिए भारत का स्क्वाड
महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी वासारे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी ध्रुति, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी एस।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे और अनादि टी।
ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! मिले नए कप्तान और उपकप्तान