वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! मिले नए कप्तान और उपकप्तान

टीम इंडिया (Team India) का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, जिसके बाद घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत होगी। इस दौरान भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India, India vs West Indies ,  Ind vs WI

Team India, India vs West Indies , Ind vs WI

टीम इंडिया (Team India) का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, Tilak Varma, who scored 3 consecutive centuries, has scored only 55 runs in the last 5 inningsजिसके बाद घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत होगी। इस दौरान पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की खेली जाने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम में एक बदलाव होने वाला है।

भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेजबान को वेस्टइंडीज के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी । ऐसे में बीसीसीआई यहां किस तरह की टीम उतारने जा रही है। इसके साथ ही कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। तो आइए इस पर एक नजर डालते हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India  की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी !

team india test 1

टीम इंडिया (Team India) को अगले WTC चक्र में अक्टूबर में घरेलू वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। भारत की टीम यह 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकती है। यह टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 चक्र में खेली जाएगी। अगर इस टेस्ट में भारत की कप्तानी की बात करें तो यहां ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। भारत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हो सकती है।

मालूम हो कि पंत उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अब तक टेस्ट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें कैरेबियाई टीम के खिलाफ नेतृत्व की जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र दावेदार हो सकते हैं जो फिलहाल उपकप्तानी में हैं। लेकिन पूरी संभावना है कि फिटनेस के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी न मिले।

इन खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक सकती है

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और तनुश कोटियन को मौका मिल सकता है। बता दें कि घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करके मिल सकता है। इनके अलावा कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी जगह बना सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी में इन्हें मिलेगा मौका

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज के साथ आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जगह बना सकते हैं। उनके साथ हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि नीतीश ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) में उनकी जगह लंबे समय के लिए तय है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम क्या हो सकती है?

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, मयंक यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), साई सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए : 7 छक्के- 8 चौके..., विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बल्ले से मचाया आंतक, मात्र इतनी गेंद में जड़े 104 रन

IND vs WI team india India vs West Indies