मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही विराट कोहली पर गिरेगी गाज, बोर्ड लेगा उनके खिलाफ कड़ा एक्शन

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट के बाद उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। वहीं, अब मेलबर्न टेस्ट के बाद उन पर गाज गिरती नजर आ रही है....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अश्विन-जडेजा या Virat Kohli नहीं, बल्कि इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल ली अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज, अब संन्यास ही बचा है रास्ता

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट के बाद उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। ऐसे में मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग टेस्ट मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड ने किंग कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है।

विराट कोहली पर गिरेगी गाज 

मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत शानदार रही। युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर अर्धशतकीय पारी खेली।

इस बीच उनकी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बचाव के लिए उस्मान ख्वाजा और अंपायर को सामने आना पड़ा। वहीं, अब इसको लेकर अपडेट आया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी विराट कोहली और सैम कॉन्सटास के बीच हुए इस विवाद का समीक्षा करेगी। 

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दस ओवर खत्म हो जाने के बाद जब सैम कॉन्स्टस दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय विराट कोहली (Virat Kohli) हाथ में गेंद थामे पिच की तरफ से निकल रहे थे। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकरा गए, जिसके बाद सैम कोंस्टास ने किंग कोहली को कुछ कहा और इसके बाद उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया। ऐसे में दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ गई, जिसको शांत करने के लिए उस्मान ख्वाजा और अंपायर बीच में आए। वहीं, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी इस घटना पर समीक्षा करेगा। अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड अनुशासनहीनता के लिए दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा सकता है। 

रवींद्र जडेजा का बने शिकार 

आस्ट्रेलिया के पदार्पण कर रहे सैम कोन्सटास ने पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की और शानदार पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराहके खिलाफ दो छक्के और चार चौकों की बदौलत 35 रन बनाए। हालांकि, 19,2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टास को अपने जाल में फंसाकर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1.20 करोड़ में CSK ने ढूंढ लिया एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने का रखता है दम

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को BCCI से लड़ाई करने की मिल रही है सजा

indian cricket team australia cricket team ind vs aus Virat Kohli