पर्थ टेस्ट मैच के बाद भले ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन फील्डिंग में वह अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आए हैं। अपने इस रवैये से उन्होंने कंगारू खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच मेलबर्न टेस्ट में किंग कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले बल्लेबाज से भिड़ते दिखाई दिए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर और मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मामला शांत कराना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली
26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद डेब्यूटेन्ट सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर ताबड़तोड़ रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आढ़े हाथ लेते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन इसी बीच उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तीखी नोकझोंक हुई हुई, जिसके बाद अंपायर और उस्मान ख्वाजा को मामला शांत कराना पड़ा। पहले दस ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई करने के बाद सैम कोंस्टास दूसरे छोर पर जाते समय किंग कोहली से टकरा गए।
अंपायर-उस्मान ख्वाजा ने करवाया मामला शांत
सैम कोंस्टास के साथ कंधा भिड़ जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आगे की तरफ बढ़ने लगे लेकिन इस दौरान युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान को कुछ कहा जिसके बाद किंग कोहली ने पलटकर जवाब दिया। ऐसे में दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली, जिसका बचाव करने के लिए अंपायर और उस्मान ख्वाजा को बीच में आना पड़ा। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर क्रिकेट फैंस भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
सैम कोनस्टास ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास
ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे सैम कॉन्सटेस का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बोला। 18 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। इस बीच उन्होंने 52 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की ओर अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1953 में इयान क्रेग ने 17 साल और 240 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। हालांकि, 19.2वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!