VIDEO: मेलबर्न टेस्ट में बवाल, नए नवेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भिड़े विराट कोहली, अंपायर को करवाना पड़ा शांत

Published - 26 Dec 2024, 02:40 AM

virat kohli (11)

पर्थ टेस्ट मैच के बाद भले ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन फील्डिंग में वह अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आए हैं। अपने इस रवैये से उन्होंने कंगारू खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच मेलबर्न टेस्ट में किंग कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले बल्लेबाज से भिड़ते दिखाई दिए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर और मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मामला शांत कराना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली

Virat Kohli

26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद डेब्यूटेन्ट सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर ताबड़तोड़ रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आढ़े हाथ लेते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

लेकिन इसी बीच उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तीखी नोकझोंक हुई हुई, जिसके बाद अंपायर और उस्मान ख्वाजा को मामला शांत कराना पड़ा। पहले दस ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई करने के बाद सैम कोंस्टास दूसरे छोर पर जाते समय किंग कोहली से टकरा गए।

अंपायर-उस्मान ख्वाजा ने करवाया मामला शांत

सैम कोंस्टास के साथ कंधा भिड़ जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आगे की तरफ बढ़ने लगे लेकिन इस दौरान युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान को कुछ कहा जिसके बाद किंग कोहली ने पलटकर जवाब दिया। ऐसे में दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली, जिसका बचाव करने के लिए अंपायर और उस्मान ख्वाजा को बीच में आना पड़ा। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर क्रिकेट फैंस भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सैम कोनस्टास ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास

ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे सैम कॉन्सटेस का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बोला। 18 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। इस बीच उन्होंने 52 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की ओर अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1953 में इयान क्रेग ने 17 साल और 240 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। हालांकि, 19.2वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।

यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आते ही फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, कुलदीप-संजू बाहर, इन 4 ऑल राउंडर को मिला मौका

Tagged:

border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.