Jasprit Bumrah: टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. इस टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर होगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस टेस्ट के शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के शुरु होने से पहले इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. यह है बड़ा कारण...
Jasprit Bumrah टेस्ट प्रारूप में बने नंबर-1 गेंदबाज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में उतरने से पहले बड़ा करिश्मा कर दिया है. वह आईसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं. उन्होंने बॉक्सिंग टेस्ट से पहले यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आईसीसी ने ऑफिशियली वेबसाइट पर इस बात की पुष्टी की.
बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रैंटिंग हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनके ताजा रैंकिंग जारी किए जाने के बाद 904 पॉइंट्स हो गए हैं. उन्होंने इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है. अश्विन ने 904 अंक साल 2016 में हासिल किए थे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कटाई नाक
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टॉप1- में नहीं है. जायसवाल खुद 805 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह 646 के साथ 21वें पायदान पर है. उनसे पहले शुभमन गिल नाम है जो 20वें पायदान पर आ गए हैं. उन्हें स्थान का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की हालात 22 गज की पिच पर ही नहीं ICC टेस्ट रैंकिंग में काफी खराब है. उन्होंने साधारण बल्लेबाजी के चलते 5 स्थान का नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा 585 के साथ 35वें स्थान पर खिसक गए हैं जो भारत की नजरिए से काफी खराब है. शीर्ष कर्म के बल्लेबाज अपने आप को टॉप-10 में नहीं रख पा रहे है जो फैंस नहीं टीम प्रंबंधन के लिए भी काफी निराशाजनक है.
यह भी पढ़े: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 16 खिलाड़ी! 2 का डेब्यू तो 2 की 3 साल बाद होगी टीम इंडिया में वापसी