'अब तो संन्यास ही ले ले भाई...', रोहित शर्मा मेलबर्न में भी हुए फ्लॉप, तो फैंस ने ट्रोल करते हुए रिटायरमेंट की दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा है। मेलबर्न टेस्ट मैच में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा है। एडिलेड टेस्ट में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। वहीं, मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

रोहित शर्मा हुए फ्लॉप 

Rohit Sharma Test Opening

मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर पैट कमिंस ने बल्लेबाजी का चयन किया। कप्तान समेत स्टीव स्मिथ, सैम कॉन्सटास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की तूफ़ानी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पैट कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में आउट कर भारत को पहला झटका दिया। वह पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

पैट कमिंस का बने शिकार 

टीम इंडिया की पारी का दूसरा ओवर कप्तान पैट कमिंस लेकर आए। आखिरी गेंद उन्होंने रोहित शर्मा को डाली। उनकी तेज गति की शॉर्ट पिच गेंद से वह पूरी तरह चकमा खा गए। हिटमैन ने लेग साइड पर शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उछाल खाने की वजह से लीडिंग एज लेकर मिड ऑन की तरफ हवा में चली गई और वहां खड़े फील्डर स्कॉट बोलैंड ने शानदार कैच लपक लिया। इसके चलते उन्हें तीन रन बनाकर पवेलीयन लौटना पड़ा। वहीं, अब इस फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारतीय फैंस ने रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई और ट्रॉली किया। 

रोहित शर्मा की फैंस ने लगाई क्लास 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की छुट्टी करने आया ये खूंखार विकेटकीपर, अब टीम इंडिया में जल्द एंट्री कर हमेशा के लिए कर देगा उनकी छुट्टी

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैदान छोड़ने को मजबूर हुआ मैच विनर, चोट ने बढ़ाई टेंशन

pat cummins ind vs aus Rohit Sharma