टीम इंडिया (Team India) साल 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी सीरीज खेल रही है। इसके बाद अब अगले साल 2025 में भारतीय टीम को कई कई अहम सीरीज खेलनी है। 2024 में टीम इंडिया ने केवल 1 वन-डे सीरीज ही खेली है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है तो वहीं टीम नए कप्तान और उपकप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया…
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वन-डे मैचों के साथ साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसको लेकर भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। साल 2024 में टीम इंडिया ने केवल 3 मैचों की एक सीरीज ही खेली थी लेकिन इस बार फैंस को वन-डे क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 सीरीज खेली थी जिसमें 3-0 से जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश सीरीज में इन दो खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है कप्तानी और उपकप्तानी?
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जाएगा। हिटमैन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है तो वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया एक बार फिर से बांग्लादेश को हराने के लिए उतरेगी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2022/23 में सीरीज हुई थी और बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी।
गिल को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस बार होने वाली सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज में टीम इंडिया ….
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटव सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।