भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में कंगारू बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60) ने सबसे पहले अर्धशतक जमाया। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) ने भी पचासा जमाया। वहीं, स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां सैकड़ा मारा। जबकि भारत की तरफ से एक गेंदबाज ऐसा भी रहा, जिसमें गेंदबाजी में अपना शतक पूरा किया। यह शतक विकेट लेने का नहीं बल्कि रन खर्च करने का है। इसके साथ ही उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
तोड़ा ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। मगर वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कंगारू बल्लेबाजों के सामने बेअसर रहे। वह अब तक इस सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अब मेलबर्न टेस्ट में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सिराज से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के ईशांत शर्मा के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड भी टूट चुका है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर मेलबर्न टेस्ट के बीच गिरी गाज, इस वजह से उन पर लगेगा बैन!
सिराज ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) की पहली पारी में 23 ओवर की गेंदबाजी की थी, लेकिन उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। जबकि उन्होंने बॉलिंग में 100 से अधिक रन लुटाए और शतक लगा दिया। सिराज ने 23 ओवर की गेंदबाजी में 5.30 की इकॉनमी से 122 रन खर्च किए थे। इसके साथ ही वह मेलबर्न में बिना विकेट लिए सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सिराज से पहले ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में मेलबर्न टेस्ट में बिना कोई विकेट लिए 104 रन दिेए थे। इस तरह मेलबर्न टेस्ट में सिराज ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला उनके बल्लेबाजों ने सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 34वां शतक जमाया। कंगारू टीम ने बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत (IND vs AUS) रोहित शर्मा (03) और केएल राहुल (24) का विकेट सस्ते में गंवा चुका है।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, काली पट्टी बांधकर उतरे सभी 11 खिलाड़ी