विराट कोहली पर मेलबर्न टेस्ट के बीच गिरी गाज, इस वजह से उन पर लगेगा बैन!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर अचानक से बड़ी गाज गिरी है। उनके खिलाफ अब बड़ा एक्शन लिया गया है और उन्हें बड़ी सजा भी सुनाई गई है। इसके पीछे की वजह क्या है....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Virat Kohli fined 20 percent of his match fee Melbourne Test and also given one demerit point icc

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गर्मा गरमी देखने को मिली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कंगारू टीम के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच यह गहमा गहमी देखने को मिली थी।

10वें ओवर के समाप्त होने के बाद पिच पर ही आपस में टकरा गए थे। दरअसल, सैम कोंस्टास दूसरे छोर पर जा रहे थे जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) भी वहीं से गेंद को टॉस करते हुए कोंस्टास से टकरा गए। कोहली के इस हरकत पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन्हें बड़ी सजा दी है।

विराट कोहली के खिलाफ आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन

Ind vs Aus 4th Test

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और विराट कोहली पर कड़ा कदम उठाया है। हालांकि, गनीमत रही कि कोहली को आईसीसी में सस्ते में छोड़ दिया। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके बाद उनपर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कोहली को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।

बैन होने से बचे कोहली

हालांकि, कोहली (Virat Kohli) के द्वारा की गई इस हरकत के बाद माना जा रहा था कि विराट कोहली पर एक टेस्ट का बैन लगाया जा सकता है। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह रही है कि कोहली पर मैच फीस का सिर्फ 20 प्रतिशत जुर्माना लगाकर उन्हें काफी सस्ते में छोड़ दिया। बता दें कि, पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान सैम कोंस्टास अपनी लाइन पर दूसरे छोर पर जा रहे थे।

लेकिन सत्र रिप्ले में साफ देखा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी लाइन में बदलाव किया था। इसके बाद कोहली का कंधा कोंस्टास से भिड़ गया। इसके बाद सैम की तरफ से कोहली को कुछ शब्द कहे इसपर कोहली ने भी तुरंत पलटकर प्रतिक्रिया दी लेकिन मैदान पर हालात बिगड़ते देख उस्मान ख्वाजा और अंपायर बीच में आ गए और मामला बढ़ने से रोक लिया। 

ये भी पढे़ं- 'अब तो संन्यास ही ले ले भाई...', रोहित शर्मा मेलबर्न में भी हुए फ्लॉप, तो फैंस ने ट्रोल करते हुए रिटायरमेंट की दी सलाह

कोंस्टास ने खेली अर्धशतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने इस मुकाबले की पहली पारी में महज 65 गेंदों पर 60 रन की बेमिसाल पारी खेली। कोंस्टास को रवींद्र जड़ेजा ने चलता किया। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) ने भी अर्धशतक जमाया। वहीं, टेस्ट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला एक बार फिर भारत के खिलाफ गरजा और 197 गेंदों पर 140 रन की शतरीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 51 रन पर रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट गंवा चुका है। 

ये भी पढे़ं- CSK ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, 3 पारियों में दो दोहरे शतक जड़ मचाया कोहराम

border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Virat Kohli