CSK ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, 3 पारियों में दो दोहरे शतक जड़ मचाया कोहराम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 65 करोड़ रुपए एमएस धोनी समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। लेकिन इस बीच सीएसके ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन

CSK के लिए छुपा रुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बॉलिंग-बैटिंग दोनों से अकेले दम पर बना देगा चैंपियन Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 65 करोड़ रुपए एमएस धोनी समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने डेरिल मिशेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ड्वेन कॉनवे, रचिन रवींद्र जैसे कई धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। लेकिन इस बीच सीएसके ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले इस बल्लेबाज ने तीन पारियों में दो दोहरे शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

IPL 2025 से पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

csk

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 54.95 करोड़ रुपये खर्च कर 20 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया था। रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, सैम करन समेत कई खिलाड़ी अगले सीजन सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले चेन्नई ने 21 वर्षीय खिलाड़ी समीर रिजवी को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 नीलामी में फ्रेंचाइजी ने आठ करोड़ 40 लाख रुपए देकर उन्हें करोड़पति बनाया था। लेकिन पिछले सीजन समीर रिजवी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। 

तीन पारियों में जड़ा दोहरा शतक 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद समीर रिजवी का बल्ला जमकर बोल रहा है। घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी पारियां खेल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इस बीच पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उनका बेस्ट परफ़ोर्मेंस देखने को मिला। तीन पारियों में दो नाबाद दोहरे शतक जड़ उन्होंने सनसनी मचा दी है। पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी (50 ओवर फॉर्मेट) में उत्तर प्रदेश की कमान संभालने वाले इस बल्लेबाज ने 21 दिसंबर 2024 को त्रिपुरा का खिलाफ खेले गए मैच में 97 गेंदों में 201 रन बनाए।

पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में रचा इतिहास 

इसके बाद 25 दिसंबर को विदर्भ के साथ हुए मैच में समीर रिजवी के बल्ले से 202 रन* निकले, जिसमें 18 छक्के और दस चौके शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, अब समीर रिजवी का ये रूप देखने के बाद उन्हें रिलीज करना CSK की गलती मानी जा रही है। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख रुपए में खरीदा है। 

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए शुभमन गिल ने काटा बवाल, बल्ले से मचाया धमाल, मात्र इतनी गेंदों में ठोके 268 रन, तिहरा शतक से चूके

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को आज ही टेस्ट में रिप्लेस करने का दम रखता है ये खूंखार बल्लेबाज, नंबर-4 पर ठोक चुका है 16 शतक, 52 की है औसत

csk Delhi Capitals IPL 2025 Mega auction IPL 2025