"जब से वो आया है", रोहित शर्मा की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, जमकर सुनाई खरी-खोटी

इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता का गुस्सा भी रोहित शर्मा के ऊपर फूटा है। उन्होंने रोहित की बल्लेबाजी के साथ साथ...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया का प्रदर्शन इस बार के दौरे पर कुछ खास नजर नहीं आया है। पर्थ में बुमराह की कप्तानी में खेले गए पहले मुकाबले को हटा दें तो टीम इंडिया बल्ले और गेंद दोनों से ही संघर्ष करती हुई नजर आई है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता का गुस्सा भी रोहित शर्मा के ऊपर फूटा है। उन्होंने रोहित की बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन हैं ये पूर्व सेलेक्टर और और उन्होंने क्या कहा है…

यह भी पढ़िए- जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सचिन-द्रविड़ के बेटों को मिलेगा डेब्यू

रोहित शर्मा पर भड़के पूर्व सेलेक्टर

Rohit Sharma

भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर सीधा कप्तान रोहित (Rohit Sharma) पर हमला बोला है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी में भी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के बाद पहले टेस्ट में नहीं थे उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कप्तानी की थी”.आपको बता दें पर्थ में खेले गए पहवे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था औऱ टीम ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 

बल्ले और कप्तानी में कर रहे संघर्ष

एमएसके प्रसाद के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बल्ले के साथ साथ कप्तानी से भी संघर्ष कर रहे हैं। अभी तक इस पूरी सीरीज में वो बुरी तरह से नाकाम नजर आए हैं। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा की फॉर्म का सीधा असर पूरी टीम पर पड़ता है और वह कई विफलताओं के बाद आता है और इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उसने किस तरह से टीम का नेतृत्व किया है। 

 वह कई मौकों पर सक्रिय नहीं रहा है यदि आप इस टेस्ट मैच में ही देखें तो आपको पता चल जाएगा कि उसने ऐसा किया था। 11 ओवर फेंके गए सिराज और बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, खासकर जब सैम जा रहे थे, यही स्थिति उनकी कप्तानी की है, वह अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से संघर्ष कर रहे हैं”।

रोहित के बल्ले से नहीं निकल रहे रन

टी20 विश्व कर 2024 में जीत हासिल करने के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। बांग्लादेश औऱ न्यूजीलैंड की सीरीज में भी उनके बल्ले से रन निकलते हुए दिखाई नहीं दिए औऱ उन्होंने केवल एक अर्धशतक ही लगाया था। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक उन्होंने 5 पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 25 रन निकले हैं। इसी के साथ कप्तानी में भी वो रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,4,4..... क्या खा के आया था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, एक के बाद एक गेंद को बाउंड्री के बाहर करते हुए खेल डाली 499 रन की पारी

msk prasad BGT 2025 Rohit Sharma