पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। पाकिस्तानी टीम में मौजूदा समय में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस बल्लेबाजी के एक के बाद एक सभी विपक्षी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 499 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली। आइए आपको भी बताते हैं इस बल्लेबाज के बारे में…
यह भी पढ़िए- जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सचिन-द्रविड़ के बेटों को मिलेगा डेब्यू
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया कमाल
पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट कैद ए आजम ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कमाल करके दिखाया था। साल 1959 में करांची और बहावलपुर के बीच खेले गए मुकाबले में करांची की तरफ से हानिफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) खेलते हुए 499 रनों की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान हर विपक्षी गेंदबाज की जमकर कुटाई की और लंबे समय तक क्रीज पर खड़े रहे। उनके सामने बहावलपुर का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा था।
हानिफ मोहम्मद ने जड़े 64 चौके
घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तानी बल्लेबाज हानिफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) ने कमाल की बल्लेबाजी कर के दिखाई थी। 499 रनों की पारी खेलते हुए हानिफ 635 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और उनकी मदद से करांची की टीम ने मुकाबले में बड़े अंतर से जीत भी हासलि की थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 64 चौके जड़े और एक भी छक्का नहीं लगाया था। हानिफ मोहम्मद 500 रन का आंकड़ा भी पार कर सकते थे लेकिन रन आउट हो गए।
करांची ने बड़े अंतर से जीता मैच
करांची और बहावलपुर के बीच खेले गए मुकाबले में हानिफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) की पारी ने इस मैच को एकतरफा कर दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बहावलपुर की टीम ने 185 रन बनाए तो वहीं करांची की टीम ने पहली पारी में इसके जवाब में 772 रन बोर्ड पर टांग दिए। दोबारा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बहावलपुर की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए और 108 रन पर सिमट गए। इस मैच को करांची ने एक पारी और 479 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पद से छुट्टी, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान