मेलबर्न के बीच इस भारतीय महिला ने गेंद से किया धमाका, लिये 6 विकेट, गेंदबाजी देख सिराज को खुद पर भी आ जाएगी शर्म

Published - 28 Dec 2024, 04:01 AM

This Indian woman did a blast with ball during Melbourne Test took 6 wickets Siraj will feel ashamed...

Mohammed Siraj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, दूसरी तरफ भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक-एक विकेट के लिए तरस रहे हैं। भारत की इस महिला क्रिकेटर ने गेंद से जो धमाका किया, उसे देखने के बाद sसिराज को भी शर्म आ जाएगी। टीम इंडिया की इस खिलाड़ी की इस खतरनाक गेंदबाजी के सामने कैरिबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे।

नहीं टिक पाए विंडीज बल्लेबाज

हम जिस भारतीय महिला गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दीप्ति शर्मा हैं, जिसकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 3 मेडन ओवर फेंके थे। साथ ही इस दौरान उन्होंने महज 31 रन देकर 6 विकेट हासिल की। दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे विंडीज के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी मानों किसी भी बल्लेबाज के पल्ले ही नहीं पड़ रही थी। दीप्ति शर्मा की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पूरी वेस्टइंडीज टीम महज 162 रन पर सिमट गई थी।

दीप्ति के प्रदर्शन से जीती टीम इंडिया

दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल की पारी खेली। गेंदबाजी में 6 विकेट निकालने वाली दीप्ति ने 48 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का लगाया। वह भारत को मैच जीताकर नाबाद पवेलियन लौटीं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से जीता। भारत ने अंतिम मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया।

ये भी पढे़ं- विराट कोहली की इस हरकत पर बुरी तरह बिफर पड़े सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लेते हुए जमकर की उनकी बेइज्जती

मोहम्मद सिराज कर रहे हैं संघर्ष

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए। ना ही वह विकेट निकालने में कामयाब हो पा रहे हैं और ना ही वह रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं। उनका फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। हालांकि, टीम प्रबंधन उन्हें खराब फॉर्म के बावजूद लगातार मौके दे रहा है लेकिन वह अभी तक एक भी बार इस मौके को नहीं भुना पाए हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

उन्होंने 23 ओवर की गेंदबाजी में 122 रन लुटा दिए। सिराज ने टेस्ट में 5.30 की खराब इकॉनमी से रन खर्च किए। जबकि वह इस दौरान एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। हालांकि, सिराज (Mohammed Siraj) के पास खुद को साबित करने के लिए मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी बची हुई है। अगर वह दूसरी पारी में कमाल दिखाने में सफल रहते हैं तो सिडनी टेस्ट में उनकी जगह बची रहेगी, नहीं तो सिडनी टेस्ट में उनको प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेस कर सकते हैं। दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद सिराज (Mohammed Siraj) को भी उनसे सीख लेनी चाहिए और भारत के लिए इसी तरह का मैच जिताऊ प्रदर्शन करना चाहिए।

ये भी पढे़ं- टीम इंडिया में भूचाल, रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम में नाराज हुआ ये खिलाड़ी, भविष्य में लेने वाला है कप्तान की गद्दी

Tagged:

Mohammed Siraj ind vs aus Indian Women's Cricket Team border gavaskar trohpy 2024-25
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर