भारत के WTC Final में जाने का बदला समीकरण, मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के साथ फाइनलिस्ट बनने का टूटा सपना

WTC Final: मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का समापन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से रौंदकर की। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारू टीम को कांटे की टक्कर दी। इसके बावजूद वो जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इस मैच को....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
WTC Final (5)

WTC Final: मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का समापन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से रौंदकर की। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारू टीम को कांटे की टक्कर दी। इसके बावजूद वो जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इस मैच को हारने के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के लिए WTC Final में पहुंचने का समीकरण क्या है?

भारत को मिली मेलबर्न टेस्ट में हार 

Team India

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की पारी 155 रनों पर ही सिमट गई, जिसके चलते उसको सीरीज में 184 रनों से दूरी हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। वहीं, अब उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ गई है। उसको WTC Final का टिकट हासिल करने के लिए महज दो जीत की जरूरत है। अगर पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम सिडनी टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ एक जीत दर्ज कर लेती है तो वो दूसरी फाइनलिस्ट टीम बन जाएगी। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में 61.46 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। 

टूटा टीम इंडिया का WTC Final खेलने का सपना!

मेलबर्न टेस्ट गंवा देने के बाद भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जाने का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल का टिकट पाने के लिए बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मैच जीतने की जरूरत थी। लेकिन वह अब तक एक ही मैच जीत पाई है। अब अगर भारत सिडनी टेस्ट गंवा देता है तो वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। लेकिन यदि यह मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो उसको दुआ करनी होगी कि श्रीलंका दो मैच की टेस्ट सीरीज को 1-0 या 2-0 से अपने नाम कर ले। पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान की मालकिन है। उसके खाते में 52.78 पीसीटी दर्ज हैं। 

दक्षिण अफ्रीका ने बनाई फाइनल में जगह 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां दूसरे फाइनलिस्ट बनने की होड़ जारी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो विकेट से रौंदकर प्रोटियाज़ टीम ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। 66.67 के अंक प्रतिशत के साथ वह पहले स्थान पर मौजूद है। टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली टीम पहली बार WTC Final के लिए क्वालिफ़ाई कर पाई है। बता दें कि 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में यह मुकाबला खेला जाएगा। 

यहां देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table

यह भी पढ़ें: सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी करेगा उन्हें रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… चौराहा शतक ठोकने से चूके पृथ्वी शॉ, 400 रन बनाने से 21 रन पहले ही हुए OUT

pat cummins Rohit Sharma team india ind vs aus WTC Final