Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। अब तक इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी और इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने एक बार फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी की है।
इस सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) एक मात्र गेंदबाज हैं जो भारत के लिए निरंतर अवसरों पर विकेट चटका रहे हैं। इस सीरीज में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खबरें हैं कि सिडनी टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनको यह आरान अधिक वर्कलोड के कारण मिल सकता है। उनके स्थान पर इस घातक गेंदबाज की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है।
बुमराह को मिलेगा आराम!
टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी घातक गेंदबाजी से काफी परेशान किया है। कंगारू बल्लेबाजों को वह उन्हीं की धरती पर परेशान करते दिखाई दिए हैं। अब तक इस सीरीज में वह 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह विकटों के मामले में इस सीरीज में काफी आगे हैं।
मगर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सिडनी टेस्ट में इस खतरनाक गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है। बुमराह ने अब तक इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे अधिक 116.4 ओवर की फेंके हैं। इसके बाद स्टार्क ने 106.1 ओवर की गेंदबाजी की है। बुमराह इस सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से 25 गेंदबाजों को गुमराह कर चुके हैं। इस दिग्गज के बाद 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नंबर दो पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,4,4,4… चौराहा शतक ठोकने से चूके पृथ्वी शॉ, 400 रन बनाने से 21 रन पहले ही हुए OUT
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सिडनी टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनके स्थान पर हर्षित राणा को एक बार फिर भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिल सकता है। राणा ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि, अभी तक वह अपनी गेंदबाजी से उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया गया था। अब उम्मीद है कि अगर वह सिडनी टेस्ट में खेलते हैं तो उन्हें शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हर्षित ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट झटके हैं। इस युवा गेंदबाज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी बुमराह की रिप्लेसमेंट के मजबूत दावेदार हैं। कृष्णा को अभी तक इस सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन इससे पहले वह भारत के लिए 2 टेस्ट, 17 वनडे और 5 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं। यकीनन उनका यह अनुभव बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के काम आ सकता है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… टेस्ट में गजब तरीके से चमके हार्दिक पांड्या, 8 चौके 7 छक्के से ठोक डाला तूफानी शतक