16 दिसंबर को गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS) के तीसरे दिन का खेल खेला गया, जो बारिश से प्रभावित रहा। खराब मौसम की वजह से मुकाबले को कई बार रोकना पड़ा, जिसके चलते पूरे दिन 28 ओवर ही डाले जा सके। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत (IND vs AUS) ने अपनी पारी शुरू की और दिन की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना पाई।
पहले सेशन में सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
दूसरे दिन की समाप्ति तक सात विकेट खोकर 405 रन बना चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने तीसरे दिन की शुरुआत में अपना आठवां विकेट खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क पवेलीयन वापिस भेज अपना छठा विकेट हासिल किया। इसके कुछ देर बाद ही पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई।
हालांकि, एलेक्स कैरी ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और टीम के स्कोर को 445 रनों तक पहुंचा दिया। कंगारू टीम की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 101 रन और ट्रेविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारी खेली। एलेक्स कैरी के बल्ले से 88 गेंदों में 70 रन निकले। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक छह सफलताएं हासिल की। आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने दो बल्लेबाजों को चलता किया।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई टीम इंडिया
अपनी पहली पारी का आगाज करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs AUS) को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। महज 44 रनों के स्कोर पर ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी। इस दौरान विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट होकर पवेलीयन लौट गए।
इनमें से कोई भी बल्लेबाज दस रन का आंकड़ा नहीं छू सका। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) का विकेट झटका। जबकि विराट कोहली (3) का विकेट जोश हेजलवूड के हाथ लगा। ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
बारिश ने किया मजा किरकिरा
एक बार फिर बारिश ने गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS) का मजा किरकिरा कर दिया। लगातार बारिश के कारण मैच को कई बार रोकना पड़ा, जिसके चलते दर्शक पूरे दिन के खेल का आनंद नहीं ले सके। खराब मौसम की वजह से पांच बार मैच को रोका गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया मैच में 394 रनों से आगे है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर मैच में लीड हासिल कर पाते हैं या फिर एक बार फिर कंगारू गेंदबाज रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काल बनेंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6...... 12 चौके 20 छक्के, 120 बॉल पर 202 रन, ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में काट डाला बवंडर