Border- Gavaskar Trophy: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से टीम इंडिया पर हावी होती हुई नजर आई। पहले दिन 13.2 ओवर का खेल होने के बाद जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो भारत की ओर से अच्छी शुरुआत की गई टॉप-3 सस्ते में आउट हुए। लेकिन फिर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बल्ले से शतक भी निकले तो दिन का खेल जसप्रीत बुमराह के पंजे के साथ खत्म हुआ। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 405 रन बना चुकी है। इसमें रोहित शर्मा की एक गलती का भी बड़ा योगदान रहा।
भारत की शानदार शुरुआत
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, नई गेंद की हरकत के साथ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के 2 ओपनर को चलता कर दिया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर ही उस्मान ख्वाजा आउट हुए, 54 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 21 रन बनाए थे। ऑफ स्टम्प की ओर जा रही इस गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के दस्तानों का रुख किया था।
बुमराह ने अपने अगले ही ओवर में नेथन मैक्स्वीनी(9) को चलता किया। सिर्फ 7 रन के अंतराल में दोनों ओपनर पवेलियन की राह लौट चुके थे। तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 37 रन की साझेदारी की, इसको तोड़ने का काम नीतीश रेड्डी ने किया। उन्होंने लाबुशेन(12) को कवर ड्राइव खिलाने के लालच में स्लिप पर कैच आउट करवाया।
यह भी पढ़ें - "समझ से परे है कि..." LIVE कॉमेंट्री के दौरान बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, रोहित शर्मा को इस गलती पर लगाई लताड़
स्मिथ-हेड का शतक, बुमराह का पंजा
3 विकेट जल्दी मिली तो लगा कि अब भारत मुकाबले में आ चुका है, लेकिन फिर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का तूफान आया। दोनों बल्लेबाजी ने क्रमश: 101 और 152 रन बनाए। 331 रन की साझेदारी के साथ इस जोड़ी ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। जब तक 80 ओवर तक नई गेंद नहीं आई तो भारत को विकेट नहीं मिला।
इस दौरान रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी महंगे भी साबित हुए। दोनों ने 20 ओवर की गेंदबाजी में 26 ओवर में 125 रन लुटा दिए। 316 के स्कोर पर 83वें ओवर में स्टीव संमिथ का विकेट गिरा, फिर मिचेल मार्श(5) आए और गए। 87वें ओवर में ट्रेविस हेड आउट हुए। उनका विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 12वां 5 विकेट हॉल भी पूरा किया।
कैरी और कमिंस ने संभाला
लागतार विकेटों के पतन के बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की डोलती हुई नैया को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 7वें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर दी। मोहम्मद सिराज को आखिरकार 22 ओवर तक मेहनत करने के बाद 98वे ओवर की 5वीं गेंद पर विकेट मिली। उन्होंने पैट कमिंस(20) को चलता किया, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन बना लिए हैं, एलेक्स कैरी 47 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद है।
रोहित शर्मा की गलती -
रोहित शर्मा की कप्तानी अबतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में असरदार साबित नहीं हुई है। गाबा टेस्ट में रवींद्र जडेजा को मौका देने पर भी उनको आलोचना की जा रही है। जडेजा ने पुरानी गेंद से 14 ओवर गेंदबाजी की और 65 रन लुटा दिए, 1 भी विकेट नहीं मिला इसके अलावा किसी भी प्रकार का दबाव भी बनाने में कामयाब नहीं हुए। उनके द्वारा लुटाए गए रन टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।