"कप्तानी बुमराह को दे दे भाई", जसप्रीत बुमराह ने लिया पंजा तो रोहित शर्मा हुए ट्रोल, गाबा टेस्ट के बीच हुई मीम्स की बरसात

Published - 15 Dec 2024, 06:55 AM

Jasprit Bumrah - Rohit Sharma TR - Gabba Test

बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय सवालों से घिर चुके हैं। उन्हें आखिरी 4 में से 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब गाबा टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत खराब नजर होती हुई आ रही है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता जरूर दिया, जिसे बखूबी कुबूल करते हुए उन्होंने 86 ओवर के खेल तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना डाले हैं। इस तरह टीम इंडिया की कुटाई होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की जा रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी का उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर इस समय गाबा टेस्ट की ही चर्चा चल रही है। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी बनी हुई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने बगैर रोहित जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में जीत हासिल की वो सीधे तौर पर फैंस के दिल और दिमाग पर छाई हुई है। अब गाबा टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की जा रही है। जिसके बाद एक बार फिर कप्तान साहब निशाने पर आ चुके हैं। ट्विटर (एक्स) पर फैंस ने उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने की सलाह दे दी है। वहीं कुछ ने तो उन्हें बीच टेस्ट में ही कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपने की बात कह दी है।

यह भी पढ़ें - "समझ से परे है कि..." LIVE कॉमेंट्री के दौरान बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, रोहित शर्मा को इस गलती पर लगाई लताड़

5 विकेट लेने पर जसप्रीत बुमराह की तारीफ

बीते 18 महीनों से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर गरजा, खबर लिखने तक बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 152 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ 190 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए, उनके और हेड के बीच 231 रन की साझेदारी की।

जिसको तोड़ने का काम बुमराह ने ही किया भारत की ओर से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ही सबसे प्रभावशाली नजर आए उन्होंने 5 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करवाई। उनके अलावा सिर्फ 1 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी को मिली, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की विकेटों का खाता खाली है। जिसके बाद फैंस ने बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें - रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मिल गया मौका

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.