टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। यह सीरीज अपने तीसरे मुकाबले तक पहुंच चुकी है। पहले दो मुकाबलों में से दोनों ही टीमों ने एक एक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 कर दी है। आपको बता दें इस साल के लिए ये सीरीज टीम इंडिया की आखिरी है।
साल 2025 में इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर जाना है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा की जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वहीं बनेगा टीम इंडिया का परमानेंट टेस्ट कप्तान। तो चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- केन विलियमसन ने बजाई अंग्रेजों की ईंट से ईंट, बैज़बॉल अंदाज में 156 रन ठोक लिख दिया नया इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
साल 2025 में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया क 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होने होने वाला है और बल्लेबाजी क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा। आखिरी बार जब साल 2021-22 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा किया था उस समय उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है लेकिन आसार लग नहीं रहे हैं कि वो जून में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) में भी खेलेंगे। उनकी जगह इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। पर्थ टेस्ट में भी बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा को इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है या फिर हो सकता है कि रोहित खुद ही तब तक संन्यास की घोषणा कर दें।
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया!
ऑस्ट्रेलिया की तरह ही टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा भी आसान नहीं होने वाला है। बल्लेबाजों के लिए वहां प्रदर्शन करने का खासा दवाब होगा। तो वहीं हो सकता है कि टीम इंडिया नए कप्तान के साथ उस दौरे के लिए जाए। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया…
यश्स्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मौहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 युवा खिलाड़ियों की वापसी