IND vs AUS: 5 मिनट में टीम इंडिया के साथ हुई अनहोनी, 3 घंटे की मेहनत पर फिरा पानी, दूसरे दिन 310 रनों से पीछे भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 27 दिसंबर को खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS  (24)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 27 दिसंबर को खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में कंगारू टीम की पहली पारी 474 रनों पर समेट दी। इसके जवाब में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच (IND vs AUS) में 310 रनों से आगे है। 

स्टीव स्मिथ ने किया शतक पूरा

IND vs AUS

पहले दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की जोड़ी मैदान पर आई। दोनों खिलाड़ियों ने आते ही भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी। दिन शुरू होने के एक घंटे तक कंगारू टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। इस बीच स्टीव स्मिथ ने 167 गेंदों में अपने टेस्ट करियर 34वां शतक भी पूरा कर लिया। इस दौरान उनकी पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हुई, जिसको नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 63 गेंदों में 49 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। 

लंच ब्रेक के बाद सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी 

दूसरे सत्र की शुरुआती 45 मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पारी समाप्त हो गई। जसप्रीत बुमराह ने नेथन लियोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम को दसवें और आखिरी झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सैम कॉन्सटास ने 60 रन, उस्मान ख्वाजा ने 57 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। जबकि स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस का 49 रन और एलेक्स कैरी का 31 रन का योगदान रहा। मिचेल मार्श 4 रन, मिचेल स्टार्क 15 रन, नेथन लियोन 13 रन और स्कॉट बोलैंड 6 रन ही बना सके। ट्रेविस हेड खाता खोलने में नाकाम रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 सफलताएं हासिल की। आकाश दीप ने 2, रवींद्र जडेजा ने 3 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। 

यशस्वी जायसवाल ने बचाई टीम इंडिया की लाज 

दूसरी पारी (IND vs AUS) में बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आठ रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें तीन रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। लेकिन पैट कमिंस ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। वह 42 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर तूफ़ानी अर्धशतक जड़ दिया। उन्हें विराट कोहली का भी साथ मिला। लेकिन दिन खत्म होने से पहले ही कंगारू टीम ने इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट ले लिया। पैट कमिंस ने यशस्वी जायसवाल को 82 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया, जबकि किंग कोहली (36) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। इसके बाद आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हो गए।      

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ओपनर मार्टिन गुप्टिल की ऐतिहासिक पारी, 24 चौके 11 छक्कों की मदद से वनडे इंटरनेशनल में ठोका 237 रन का दोहरा शतक

यह भी पढ़ें: तनुष कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था अश्विन की जगह का असली हकदार, लेकिन गंभीर ने सौतेला व्यवहार कर नहीं भेजा बुलावा

yashasvi jaiswal kl rahul Rohit Sharma Virat Kohli