जेम्स एंडरसन ने किया अपनी बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI का चयन, 4 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह, रोहित-बुमराह का कटा पत्ता

James Anderson: मेलबर्न में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024—25 का चौथा मैच खेल रही है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच पर शिकंजा कसा हुआ है। इस बीच जेम्स एंडरसन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
james anderson

James Anderson: मेलबर्न में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024—25 का चौथा मैच खेल रही है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच पर शिकंजा कसा हुआ है। गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं दिखी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट इतिहास की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का चयन किया है। 

विराट कोहली समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को मौका 

Team India

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में गिने जाने वाले और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट इतिहास की अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है, जिसमें चार धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला है। उनके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्गजों का चयन हुआ है। जेम्स एंडरसन ने पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के चार खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया।

इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों का किया चयन 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक जो रूट को भी जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी अपनी अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया है। पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी टीम में हैं।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट बोर्ड को भी उन्होंने जगह दी है। टेस्ट में 800 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन और टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले शेन वॉर्न भी इस खास प्लेइंग XI में मौजूद हैं। 

ऐसी नजर आ रही है प्लेइंग XI

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है। इस बीच उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन समेत कई तमाम स्टार क्रिकेटर्स को नजरअंदाज कर दिया है। हालांकि, उनकी यह प्लेइंग इलेवन संतुलित नजर आ रही है। ओपनिंग के लिए वीरेंद्र सहवाग और एलेस्टेयर कुक का विकल्प मौजूद है। जबकि मिडिल ऑर्डर के लिए विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और जो रूट का चयन हुआ है। गेंदबाजी विभाग में शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा, डेल स्टेन, और स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया है। 

जेम्स एंडरसन की बेस्ट प्लेइंग XI:

 एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन.

यह भी पढ़ें: BGT सीरीज में शामिल होने के बाद भी डेब्यू नहीं कर पाएंगे तुनष कोटियान, इस खिलाड़ी की तरह गुमनामी में खो जाएगा करियर

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के सामने इन 11 खिलाड़ियों को लेकर उतरेगी टीम इंडिया! केएल राहुल का पत्ता साफ, इस दिग्गज की एंट्री

sachin tendulkar Shane Warne James Anderson Virat Kohli