न्यूजीलैंड ओपनर मार्टिन गुप्टिल की ऐतिहासिक पारी, 24 चौके 11 छक्कों की मदद से वनडे इंटरनेशनल में ठोका 237 रन का दोहरा शतक

ओपनिंग पर उतरे मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा दिया। ऐतिहासिक पारी खेलते हुए उन्होंने सभी विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई की और 24 चौके 11 छक्कों की मदद से वनडे इंटरनेशनल...

author-image
CAH Cricket
New Update
Martin Guptill

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार पारियां खेली हैं। इसी के साथ वो वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं। ओपनिंग पर उतरे मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा दिया। ऐतिहासिक पारी खेलते हुए उन्होंने सभी विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई की और 24 चौके 11 छक्कों की मदद से वनडे इंटरनेशनल में ठोका 237 रन का दोहरा शतक….

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस वजह से अगरकर और गंभीर ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल ना करने का लिया फैसला

मार्टिन गुप्टिल ने ठोका दोहरा शतक

Martin Guptill

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए साल 2015 में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। भारत के तो कई बल्लेबाज वन-डे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ चुके हैं लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से वन-डे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) इकलौते बल्लेबाज हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई इस पारी में मार्टिन गुप्टिल ने 24 चौके 11 छक्कों की मदद से 237 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। 

गुप्टिल की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज

वन-डे मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) अंत तक नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल वेस्ट इंजीड के गेंदबाजों पर बरस पड़े और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उनके सामने वेस्ट इंजीड का कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आया। 237 रनों की पारी के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों का सामना किया और 223 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। 

न्यूजीलैंड ने हासिल की शानदार जीत

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के इस शानदार दोहरे शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 393 रनों का पहाड़ जैसा दिखने वाला स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेय्ट इंडीज की टीम किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आई और महज 30.3 ओवरों में 250 रन बनाकर ही सिमट गई। मार्टिन गुप्टिल को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। 

यह भी पढ़िए- तनुष कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था अश्विन की जगह का असली हकदार, लेकिन गंभीर ने सौतेला व्यवहार कर नहीं भेजा बुलावा

Martin Guptill New Zealand cricket team