चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी टीमें इसको लेकर तैयार नजर आ रही हैं। पाकिस्तान में होस्टिंग को लेकर इस बार काफी विवाद देखने को मिला और भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलता हुआ नजर आने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया के कप्तान बाहर हो सकते हैं और इसी के चलते अभी तक अगरकर और गंभीर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है…
यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भारतीय कप्तान!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका कारण वन-डे में उनका प्रदर्सन है। वन-डे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और भारत में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में भी उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है।
विजय हजारे में फ्लॉप सूर्याकुमार यादव
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्याकुमार यादव का वन-डे करियर एक बार फिर से सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले विजय हजारे में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अभी तक उन्होंने इसमें दो मुकाबले खेले हैं और दोंनों में ही सूर्या रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए हैं। कर्नाटका के खिलाफ हुए मुकाबले में वो केवल 20 रन बना पाए तो वहीं हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में उनके बल्ले से केवल 18 रन बनाए हैं। इसी के चलते मैनेजमेंट उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करने पर विचार कर सकती है।
सूर्याकुमार यादव का वन-डे रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्याकुमार यादव को जब भी वन-डे में खेलने का मौका मिलता है उनकी रन बनाने की भूख नजर नहीं आती है। भारत के लिए वन-डे इंटरनेशनल हो या घरेलू वन-डे क्रिकेट वो दोनों में ही रन बनाने में नाकाम ही रहे हैं। भारत केलिए उन्होंने अब तक 37 वन-डे मुकाबले खेले हैं जिसकी 35 पारियों में उनके नाम 773 रन हैं और इस दौरान उनका औसत महज 25.76 का रहा है। तो वहीं 35 पारियों में वो एक शतक भी नहीं लगा पाए हैं। लिस्ट ए में उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 33.31 की औसत से 3665 रन बनाए हैं।