सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच

सिडनी टेस्ट खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं आपको बता दें वो जल्द ही वन-डे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma will say goodbye to crores of fans as soon as the Sydney Test ends! Know when he will played last ODI match

टीम इंडिया की टेस्ट और वन-डे टीम की कप्तानी इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्व 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। सिडनी टेस्ट खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं आपको बता दें वो जल्द ही वन-डे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वन-डे क्रिकेट में रोहित शर्मा अपना आखिरी मुकाबला कब खेलने वाले हैं…

यह भी पढ़िए- अगर भारत ने 3-1 से जीता बॉर्डर-गावस्कर, तो इन 2 टीमों के बीच होगा WTC FINAL, समझें पूरा गणित

सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा?

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज का आखिरी मुकाबले सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा और हो सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ये आखिरी टेस्ट मुकाबला हो और वो संन्यास का ऐलान कर दें। रोहित शर्मा की फॉर्म और उनकी फिटनेस लगातार टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसके साथ ही उनको लगातार इंजरी का सामना करना पड़ रहा है। तीसरे टेस्ट के बाद भी प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में चोट लगी है।

रोहित शर्मा की फॉर्म पर उठ रहे सवाल

टी20 विश्व कप के बाद ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म बहुत टेस्ट क्रिकेट में खराब नजर आ रहा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अभी तक उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं और वो काफी परेशान से नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों में उन्होंने केवल 19 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से आखिरी अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आया था। 

वनडे से कब ले सकते हैं संन्यास?

आर अश्विन के संन्यास लेने के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर भी संन्यास लेने का दवाब बन रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होते ही वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं तो वहीं वन-डे की बात करें तो चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वो वन-डे क्रिकेट से भी अपनी विदाई कर सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में वो अपना आखिरी वन-डे मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्व में जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनलसे भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- रोहित-राहुल चोटिल होकर बाहर! अभिमन्यु-यशस्वी करेंगे ओपनिंग, नंबर-6 पर सरफराज, मेलबर्न टेस्ट के लिए बदली भारत की प्लेइंग XI

Rohit Sharma Retirement Border Gavaskar Trophy 2024-25 Rohit Sharma