INDvsENG: पहले टेस्ट में चुनी गई भारतीय टीम में ये 5 फैसले हैं समझ से परे

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की पहला मैच चेन्नई  के मैदान से शुरु हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

जी हां, पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने ऐसी टीम का चुनाव किया। पहले मैच में जो उम्मीद की जा रही थी, उसी प्रकार टीम में तीन स्पिनर्स व 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शहबाज नदीम, वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

लेकिन इस टीम में कप्तान द्वारा कुछ ऐसे फैसले लिए गए, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको तीन ऐसे फैसलों के बारे में बताते हैं, जो समझ के परे हैं।

       टीम इंडिया के तीन फैसले हैं समझ से परे

1- कुलदीप यादव को ना खिलाना

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो हर कोई चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम ना देखकर हैरान रह गया। सभी को उम्मीद थी कि कुलदीप को चेन्नई के मैदान पर प्लेइंग इलेवन में जरुर शामिल किया जाएगा।

कुलदीप की जगह तीसरे स्पिनर के रूप में शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टीम मैनेजमेंट का ये फैसला चौकाने वाला था।

कुलदीप को 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, उसके बाद से ही उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है और लंबे वक्त से वह अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाए हैं।

2-शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला मौका

मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम मैनेजमेंट ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि सिराज ने जिस तरह का खेल ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था, उसके बाद वह चयन के हकदार थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सनसनीखेज प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां पांच विकेट लिए थे। फिर सिडनी व गाबा में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। गाबा टेस्ट मैच में तो सिराज ने अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया।

मोहम्मद सिराज की जगह कप्तान विराट कोहली ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

3- फॉर्म में चल रहे हार्दिक को बाहर बैठाना

हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लंबे वक्त बाद टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया। सीमित ओवर में जिस तरह का खेल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था, उसे देखते हुए सभी को लग रहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प देते, मगर कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक को अच्छी लय में होने के बावजूद बेंच पर बैठाने का फैसला किया और अंतिम ग्यारह में नहीं चुना।

हार्दिक पांड्या ने वनडे में 105 के औसत से 210 रन बनाए थे और टी20 सीरीज में उन्होंने 39 के औसत से 78 विकेट हासिल किए थे। वह कमाल के फॉर्म में थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक को बाहर बैठाए रखा।

4- मयंक को किया गया नजरअंदाज

publive-image

ऑस्ट्रेलिया दौरान मयंक अग्रवाल के लिए कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन यदि आप उनके पिछले घरेलू प्रदर्शन को याद करें, तो घरेलू मैदानों पर मयंक का बल्ला जमकर बोला था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मयंक के बल्ले से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था और इसके बाद अगली ही सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके बल्ले से दोहरा शतक आया।

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि मयंक घरेलू सरजमीं पर एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्हें कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना और नजरअंदाज कर दिया था। अब तक मयंक ने 5 मैचों में 99.50 के औसत से घर पर 597 रन बनाए हैं। जबकि कप्तान कोहली ने ओपनिंग के लिए शुभमन गिल व रोहित शर्मा की जोड़ी को चुना।

5- अचानक हुई शाहबाज नदीम की एंट्री

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल के इंजर्ड होने पर लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया और कुलदीप यादव एक बार फिर बेंच पर ही बैठे रह गए।

जबकि कुलदीप के पास नदीम से कहीं ज्यादा अनुभव है और वह विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते थे। बता दें, नदीम को टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया था , लेकिन जब प्रैक्टिस के दौरान अक्षर पटेल इंजर्ड हुए, तो टीम मैनेजमेंट ने शाहबाज नदीम को ना केवल स्क्वाड में बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिया।

ये फैसला वाकई काफी हैरान कर देने वाला था, क्योंकि हर किसी को कुलदीप के खेलने की उम्मीद की और अचानक ही नदीम का नाम सामने आ गया, जो इस वक्त पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर के साथ स्पिन गेंदबाजी का हिस्सा हैं।

विराट कोहली हार्दिक पांड्या टीम इंडिया शाहबाज नदीम