करूण नायर की अगर दोबारा हुई वापसी, तो शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस बल्लेबाज का करियर, बड़ी मुश्किलों से मिला था डेब्यू
Published - 13 Jan 2025, 09:38 AM

Table of Contents
Karun Nair: घरेलू टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोक दिया है। करुण नायर के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद पूर्व दिग्गज भी उनके कायल हो गए हैं और मांग कर रहे हैं कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए। विदर्भ के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 664 की धमाकेदार औसत से रन बना रहे हैं। लेकिन अगर करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी होती है तो इस युवा बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। करुण के टीम में आते ही इस बल्लेबाज का करियर शुरू होने से पहले ही समाप्ति की ओर बढ़ सकता है।
बड़ी मुश्किल से मिला था डेब्यू का मौका
हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज सरफराज खान की, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने के बाद फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन, इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था और उन्हें खुद को साबित करने के बाद ये मौका मिला। उनके लिए कई दिग्गजों ने आवाज उठाई थी जिसके बाद उन्हें पदार्पण का मौका मिला। डेब्यू मैच में ही इस धाकड़ बल्लेबाज ने दोनों पारियों में पचासा ठोक विश्व क्रिकेट में अपना डंका बजा दिया था। लेकिन इसके बाद वह टीम इंडिया के साथ जरूर रहे। लेकिन अधिक मौके नहीं मिल सके।
सरफराज खान ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। सरफराज ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला वानखेड़े में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जहां वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए तो दूसरी पारी में वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन, अब करूण नायर (Karun Nair) के टीम इंडिया में वापसी की चर्चाएं उनके लिए बुरी खबर साबित हो सकती हैं।
करुण अंदर, सरफराज खान बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज खान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वह पूरे दौरे पर सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए। वहीं, अब भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसमें करुण नायर (Karun Nair) की 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी संभव है, लेकिन अगर करुण टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
करुण (Karun Nair) घरेलू टूर्नामेंट में शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड का टिकट मिल सकता है, लेकिन सरफराज खान डेब्यू मैच को छोड़ बाकी के 5 मैचों में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिसके बाद करुण की वापसी के बाद उनका बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसी चर्चाएं हैं कि उनके नाम पर विचार किया जा रहा है।
विजय हजारे में करुण का कहर
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर (Karun Nair) का कहर गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही वह इसमें 664 की औसत से रन बना रहे हैं। करुण ने इस सीजन विदर्भ के लिए 7 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 664 की औसत, 120.07 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 664 रन बानए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक भी निकले हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024 में करुण ने अपने आखिरी मैच में शानदार 123 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- करूण नायर की टीम में वापसी कराने को तैयार हुए अगरकर, इस सीरीज में देंगे एक और चांस, BCCI मीटिंग में हुआ फाइनल
ये भी पढ़ें- W,W,W,W...., पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने काटा भौकाल, विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल में उड़ाए इतने स्टंप्स
Tagged:
bcci team india karun nair Sarfaraz Khan