करूण नायर की टीम में वापसी कराने को तैयार हुए अगरकर, इस सीरीज में देंगे एक और चांस, BCCI मीटिंग में हुआ फाइनल

Published - 13 Jan 2025, 07:29 AM

Agarkar ready to gave another chance to Karun Nair's in team india will give in this series final he...

Karun Nair: भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लंबे समय से टीम से बाहर रहने वाले करुण नायर का हालिया प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है, जिसके बाद वह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। नायर घरेलू वनडे टूर्नामेंट में 664 की औसत से रन बना रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई सेलेक्टर्स की निगाहें भी नायर पर टिकी हुई हैं।

अगर उनका यह प्रदर्शन आगामी मुकाबलों में भी जारी रहता है तो वह जल्द ही भारत की जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल करुण नायर टीम इंडिया में कमबैक कर सकते हैं। इसके बारे में बीसीसीआई मीटिंग में भी चर्चा हुई है। करूण नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।

अजीत अगरकर देंगे एक ओर मौका!

भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद भारत बड़ा स्कोर बनाने में फेल रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत पांच टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 2 बार ही 300 का आंकड़ा छूने में सफल रहा था। खराब बल्लेबाजी के जूझ रही टीम इंडिया में इनफॉर्म करुण नायर (Karun Nair) की वापसी हो सकती है।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और चयन सीमित के हिस्सा अधिकारी करुण नायर पर काफी करीबी से नजर रखे हुए हैं। अगर वह आने वाले समय में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो एक बार फिर वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि करुण नायर (Karun Nair) के दमदार प्रदर्शन के बाद वह चयनकर्ताओं की नजरों में फिर से आ गए हैं। वह स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलते हैं।

शानदार फॉर्म में हैं करुण

करुण नायर (Karun Nair) घरेलू टूर्नामेंट में अपनी प्राइम फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने काउंटी मैच के दौरान नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस भारतीय बल्लेबाज ने वहां सिर्फ तीन मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 78, 150 और 21 का स्कोर बनाया। इसके बाद रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने काउंटी से वापसी के बाद पहले ही मैच में दोहरा शतक ठोक दिया।

अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। अगर करुण (Karun Nair) का प्रदर्शन आगे भी इसी तरह से जारी रहता है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। भारतीय दिग्गज भी इस खिलाड़ी को दोबारा टीम इंडिया में देखना चाह रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिलती है या फिर नहीं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! सरफराज खान की सरप्राइज एंट्री, चोट के चलते बुमराह किये गए बाहर

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, टेस्ट प्लेयर सरफराज को दी जगह, बैकअप में जडेजा को किया शामिल

Tagged:

Ajit Agarkar team india karun nair Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.