W,W,W,W...., पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने काटा भौकाल, विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल में उड़ाए इतने स्टंप्स

Published - 13 Jan 2025, 07:06 AM

Punjab Kings

Punjab Kings: 24-25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कई दमदार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। रिंकी पोंटिंग की अगुवाई में प्रीति जिंटा ने एक खूंखार गेंदबाजों को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खरीदा है।

यह धाकड़ गेंदबाज का भौकाल भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खूब देखने को मिल रहा है। क्वार्टर फाइनल के अहम मुकाबले में इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने तक का मौका नहीं दिया।

क्वार्टर फाइनल में काटा बवाल

12 जनवरी 2025 को राजस्थान और विदर्भ के बीच गुजरात के वडोदरा में दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश ठाकुर (Yash Thakur) ने एक दम सही साबित किया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर यश ठाकुर ने 10 ओवर में चार बल्लेबाजों का शिकार किया। अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को भी उनसे आईपीएल 2025 में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

उनके सामने राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज भी पानी भरते दिखाई दिए। यश ने अपने 10 ओवर के स्पेल में राजस्थान के मानव सुथार, शुभम गढ़वाल, समरपिट जोशी और दीपक चाहर का शिकार किया है। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर यह 4 विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद राजस्थान अहम मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 291 रन ही बना सकी।

पंजाब का हिस्सा हैं यश

यश ठाकुर को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 1.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद पंजाब का यह फैसला एक दम सही साबित हुआ है। यश इस साल पंजाब की ओर से धूम मचाते दिखाई देने वाले हैं। यश इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद पंजाब (Punjab Kings) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इस खूंखार गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल किया है। पंजाब के अलावा गुजरात टाइटंस ने भी यश को खरीदने में रुचि दिखाई थी लेकिन पंजाब के 1.6 करोड़ की बोली के आगे वह नहीं जा सके थे।

यश ठाकुर का आईपीएल करियर

यश ठाकुर को 2020 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बतौर नेट बॉलर अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद 2023 में इस गेंदबाज को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 45 लाख में खरीदा था। इसके बाद यश ने 3 अप्रैल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया। यश अभी तक आईपीएल में कुल 19 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 10.26 की महंगी इकॉनमी से भी रन लुटाए हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! सरफराज खान की सरप्राइज एंट्री, चोट के चलते बुमराह किये गए बाहर

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: प्रीति जिंटा ने किया पंजाब किंग्स के नए कप्तान का किया ऐलान, 30 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Tagged:

Yash Thakur IPL 2025 Mega auction PUNJAB KINGS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.