"मैं तुम्हारे साथ MCG में खेलूंगा...." आर अश्विन ने अचानक लिया संन्यास से 'U' टर्न, ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर भरी उड़ान

Published - 21 Dec 2024, 04:39 AM

R. Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने अचानक संन्यास की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। गाबा टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की खबर दी, जिससे क्रिकेट प्रशंसक काफी दुखी नजर आए। इस बीच अब रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी ने एक पोस्ट शेयर कर सभी को असमंजस में डाल दिया है। संन्यास के 48 घंटे बाद ही उन्होंने (R. Ashwin) विराट कोहली के साथ खेलने का वादा किया है।

रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास से ‘यू टर्न’?

r. ashwin1

1-1 से बराबरी पर चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दोनों टीमों के बीच इस मैच में भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उन्होंने विराट कोहली के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह MCG में उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि वह संन्यास से वापसी करने वाले हैं।

विराट कोहली ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट

रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के संन्यास के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया कि, “मैं आपके साथ 14 साल तक खेला हूं और जब आपने आज मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं जब हम साथ खेले थे। मैंने आपके साथ इस यात्रा का हर पल का आनंद लिया है।” इसका जवाब देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि “धन्यवाद दोस्त। जैसा कि मैंने आपको बताया मैं एमसीजी में आपके साथ बल्लेबाजी करने के लिए चलूंगा।” उनके ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या कहना चाहते हैं। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन चेन्नई वापिस लौट चुके हैं।

MCG में नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन?

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के संन्यास ने सभी को चौंका दिया है। 38 वर्षीय स्पिनर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कई खास उपलब्धियां दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में वह सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। टेस्ट में वह 500 से भी ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा बल्ले से भी रविचंद्रन अश्विन ने कई यादगार पारियां खेली है। ऐसे प्रदर्शन के बाद विदाई मैच खेले बिना ही संन्यास लेने का उनका फैसला बड़ा था।

यह भी पढ़ें: आखिरी 2 टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड पर लिया एक्शन, तो बढ़ गई भारत की टेंशन, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें: आर अश्विन की तरह BCCI से तंग आकर संन्यास लेने वाला है 24 साल का ये खिलाड़ी, मौके के लिए जोड़ता है हाथ-पैर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Ravichandran Ashwin ind vs aus r ashwin
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर

GET IT ON Google Play