R Ashwin: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। उनका इस तरह अचानक संन्यास लेना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है, इसलिए सोशल मीडिया समेत क्रिकेट गलियारों में अश्विन को लेकर यह कॉन्सपिरेसी थ्योरी चल रही है कि अश्विन टीम की पहली पसंद न होने से खुश नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने तंग आकर सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लिया। अब इसी कड़ी में एक और नाम सामने आ रहा है, जो महज 24 साल की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हो गया है। जानते हैं क्या है पूरा माजरा...?
R Ashwin की तरह यह खिलाड़ी भी ले सकता है संन्यास
दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) ने तंग आकर संन्यास ले लिया है या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हाल ही में उनके पिता ने इस तरह का बयान देते हुए सनसनी मचा दी है। अब ये बात सच है या नहीं इसके बारे में तो कुछ नहीं कह सकते लेकिन अब पृथ्वी शॉ के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है, जो अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया से संन्यास लेकर किसी दूसरी टीम के लिए खेलना शुरू कर दे। क्योंकि इस खिलाड़ी को अब मौके नहीं मिल रहे हैं। राष्ट्रीय टीम में ही नहीं बल्कि अब घरेलू टीम ने भी उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा है।
पृथ्वी शॉ के बुरे दिन नहीं हो रहे खत्म
मालूम हो कि हाल ही में मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया लेकिन उसमें से पृथ्वी शॉ का नाम गायब है। इससे पहले उन्हें रणजी के भी बीच सीजन से खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता को लेकर भी ड्रॉप किया गया था। पृथ्वी शॉ को ना चुने जाने की वजह उनकी खराब फॉर्म है, जो काफी समय से चली आ रही है। यही वजह है कि घरेलू टीम के चयनकर्ता उन पर दांव नहीं खेलना चाहते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में शॉ पर किसी ने दांव नहीं खेला था। उन्हें 2021 से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। इन सभी बातों के आधार पर यह संभव है कि शॉ भी आर अश्विन (R Ashwin) की तरह संन्यास ले सकते हैं। इसके बाद वह अपनी बेहतरीन क्रिकेट के लिए किसी विदेशी टीम का दामन थाम सकते हैं। पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी इस तरह का फैसला कर चुके हैं।
शॉ संन्यास लेकर किसी दूसरे देश के लिए खेलना शुरू कर सकते
गौरतलब है कि आर अश्विन (R Ashwin) के बाद अगर पृथ्वी शॉ ऐसा करते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। क्योंकि उनसे पहले कई क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं। इसका सबसे सटीक उदाहरण उन्मुक्त चंद का है, जिन्होंने भारत के लिए अंडर 19 खेला था। लेकिन टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
इसके बाद वे अमेरिका की क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। इतना ही नहीं सौरभ नेत्रवलकर भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जो भारतीय मूल के हैं। लेकिन मौका न मिलने की वजह से वे अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। ऐसे में अगर शॉ कोई बड़ा फैसला लेते हैं, तो यह हैरान नहीं करने वाला होगा ।
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह