Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। भारत को जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। बीसीसीआई जल्द ही आने वाले दिनों में इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगी। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि भारत की टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। ऐसे में आइए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ Team India की कप्तानी संभालेगा यह खिलाड़ी!
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को दी जा सकती है। सूर्या को इस सीरीज में आराम मिल सकता है, जिसके चलते टीम की कमान ऋतुराज के कंधों पर रह सकती है। हालांकि, ऋतुराज को पांचों मैचों में कप्तानी नहीं मिलेगी। वह कप्तान की दूसरी पसंद होंगे। सूर्या पहली पसंद हो सकते हैं। शुरुआती मैच में स्काई भारत की कमान संभालेंगे। बाकी बचे आखिरी दो मैचों में ऋतुराज को कप्तानी का मौका मिल सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ भी मिल सकता है मौका
दरअसल, बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए मौका देगी। ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। हार्दिक पांड्या भी पूरी सीरीज के मैच नहीं खेलेंगे।
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 सीरीज में मौका मिलेगा और उन्हें आखिरी दो मैचों में कप्तानी भी मिल सकती है। क्योंकि काफी हद तक संभव है कि कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज में भी मौका दें। अगर ऐसा होता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में आराम भी कर सकते हैं, जिसके चलते ऋतुराज को कप्तानी मिल सकती है।
रमनदीप सिंह भी जगह बनाएंगे
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो तिलक वर्मा और रियान पराग अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। रमनदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी इसमें मौका बना सकते हैं। अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान और मयंक यादव को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़िए :6,6,6,4,4,4,4,4,4,4..... अकेले ही 352 रन कूट बैठे चेतेश्वर पुजारा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा