Travis Head: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीनों ही मैचों में ट्रैविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने हैं। उन्होंने तीनों ही मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मुश्किल में डाला है।
ऐसे में भारत की टीम अगले मैच में इसका हल जरूर निकालना चाहेगी। लेकिन इन सब से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बाएं हाथ के बल्लेबाज पर बड़ी कार्रवाई की है, जिससे भारत की टेंशन बढ़ गई है। आइए जानते हैं क्या है मामला।
ऑस्ट्रेलिया टीम में Travis Head को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस दौरान टीम की सुर्खी रही कि जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया जाना है। क्योंकि दूसरे मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनका चयन नहीं हुआ। उनके अलावा नाथन मैकस्वीनी को भी मौका नहीं दिया गया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी सुर्खी ट्रैविस हेड (Travis Head) को उपकप्तानी देना रही। आपको बता दें कि वे पहले से ही इस भूमिका में थे। लेकिन उनके साथ स्टीव स्मिथ को भी यही जिम्मेदारी दी गई है।
स्टीव स्मिथ और हेड को मिली उपकप्तानी
यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो उपकप्तान होने जा रहे हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो खिलाड़ियों को उपकप्तानी क्यों दी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि ट्रैविस हेड (Travis Head) तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे, इसलिए उनके चौथे मैच में खेलने की संभावना कम थी।
लेकिन बाद में खुद स्टार खिलाड़ी ने इस बात की पुष्टि की कि वे आगे भी खेलते नजर आएंगे। लेकिन अगर उन्हें फिर से चोट की समस्या होती है।तो इस वजह से स्टीव स्मिथ को उपकप्तानी दी गई है। हेड की बात करें तो भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में जिम्मेदारी मिली है।
हेड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया
अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ट्रैविस हेड(Travis Head) बन गए हैं। तीनों ही मैचों में उन्होंने बल्ले से खूब रन बनाए हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों की 5 पारियों में 81.80 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं। हेड मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह