"मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं...", प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने से निराश हुए वरुण चक्रवर्ती हुए, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 03 Feb 2025, 04:37 AM

Varun Chakravarthy

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा। जोस बटलर एंड कंपनी पर कहर बरपाते हुए उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इसके चलते उन्हें पांचवां मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। लेकिन फिर भी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं दिखे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….

वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच

Varun Chakravarthy

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हुई। जो खिलाड़ी अब तक टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने कातिलाना गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों पर कहर बरपाते हुए पूरी सीरीज में दबदबा बनाए रखा। अपनी इस परफ़ोर्मेंस की वजह से वह प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार भी रहे। हालांकि, इसके बावजूद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) अपनी गेंदबाजी से खास खुश नहीं दिखे।

इन्हें किया अपना पुरस्कार समर्पित

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा कि वह फील्डिंग में अपने अच्छे प्रदर्शन से काफी खुश हैं। लेकिन गेंदबाजी में उन्हें सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया,

"फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करके मैं बहुत खुश हूं। अच्छा लगता है जब आपको अपने प्रदर्शन के लिए तारीफ मिलती है तो। टीम क्षेत्ररक्षण मानकों में सुधार पर जोर दे रही है और मैं अपने फील्डिंग कोच के साथ काम कर रहा हूं। इसका नतीजा भी आ रहा है। यह मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है, लेकिन इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है। कुछ करीबी गेंदें थीं, जो मुझे लगता है कि वो नहीं डालनी चाहिए थी।"

इन दो शख्स को कहा धन्यवाद

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्होंने बताया,

"मैंने उन्हें हल्के में नहीं लिया। वे शीर्ष पक्ष हैं। यह सही समय पर सही गेंद फेंकने के बारे में था। मैं उस पर काम कर रहा था। यह मेरे लिए काफी खास था। मैं इसे अपने बेटे और अपनी पत्नी और अपने माता-पिता को भी समर्पित करना चाहूंगा। मेरा समर्थन करने के लिए सूर्या और गौतम गंभीर को धन्यवाद देना चाहूंगा।"

इसी के साथ बताते हुए चले कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट हासिल की। राजकोट में दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे मैच में उनके हाथ पांच विकेट लगी थी।

यह भी पढ़ें: ढाका रवाना होने को तैयार हैं ये यंग 15 भारतीय खिलाड़ी! बांग्लादेश से खेलेंगे 3 मैचों की टी20 मैच

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम में आया भूचाल, चीफ सेलेक्टर ने अचानक दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली है वजह

Tagged:

varun chakravarthy Gautam Gambhir Suryakumar Yadav Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.