चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम में आया भूचाल, चीफ सेलेक्टर ने अचानक दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली है वजह
अब से कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है। उससे पहले बुरी खबर आई है....
Champions Trophy 2025: अब से कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले टीम में भूचाल आ गया है। क्योंकि अचानक सेलेक्टर ने आनन-फानन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला, और अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें टूर्नामेंट से पहले इस तरह का बड़ा कदम उठाना पड़ा है।
Champions Trophy 2025 से पहले चीफ सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा
Hannan Sarkar,
दरअसल, पूर्व राष्ट्रीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयन पैनल के मौजूदा सदस्य हन्नान सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले इस्तीफा देने वाले सरकार ने बांग्लादेश के क्रिकेट कोच के तौर पर काम करने की इच्छा जताई है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 फरवरी को हन्नान ने बोर्ड को एक औपचारिक पत्र भेजकर चीफ पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।
हन्नान सरकार ने कोच बनने की इच्छा जताई
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता हन्नान ने क्रिकबज से कहा,
"हां, मैंने चयन समिति से हटने के लिए उन्हें (बोर्ड को) पत्र सौंपा है। मैं कोचिंग में अपना करियर बनाना चाहता हूं और इसलिए राष्ट्रीय चयन पैनल का हिस्सा नहीं बनना चाहता। अगर बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) को लगता है कि वे मुझे कोच के तौर पर अपने सेट-अप में शामिल कर सकते हैं, तो मैं इस पर विचार करने के लिए तैयार हूं।"
पिछले साल अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश को जीत दिलाई
जानकारी के लिए बता दें कि 42 वर्षीय सरकार ने अपने दो साल के संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 17 टेस्ट और 20 वनडे मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट मैचों में 20.06 की औसत से 662 रन और वनडे में 19.15 की औसत से 383 रन बनाए। इसके बाद वे बीसीबी में आयु-स्तर के चयनकर्ता के तौर पर शामिल हुए और करीब एक दशक तक अंडर-19 टीम के साथ काम किया।इस बीच, उनके कार्यकाल के दौरान, बांग्लादेश ने 2020 में अंडर-19 विश्व कप और अपना पहला एशिया कप (2024) जीता।