ढाका रवाना होने को तैयार हैं ये यंग 15 भारतीय खिलाड़ी! बांग्लादेश से खेलेंगे 3 मैचों की टी20 मैच

Team India: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को पड़ोसी देश का दौरा करना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs Bangladesh , ind vs ban

Team India: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को पड़ोसी देश का दौरा करना है। यह अगस्त के महीने में होगा, जब भारतीय टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए बांग्लादेश जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई टी20 सीरीज के लिए किन 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी, आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की कमान

Suryakumar yadav

आपको बता दें कि भारत (Team India) को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। अगर कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। क्योंकि बतौर कप्तान उन्होंने अब तक माचो में 21 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनकी कप्तानी का अंदाज बिल्कुल साफ है।

इन युवा खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

अगर सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। क्योंकि आईपीएल 2025 के बाद यह पहली टी20 सीरीज होगी, जिसके चलते कई और खिलाड़ी भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं। इन प्लेयर्स में प्रभसिमरन सिंह और अंशुल कम्बोज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जो इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं।

हार्दिक और नीतीश का चयन तय

इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में टीम इंडिया (Team India) नीतीश कुमार रेड्डी हार्दिक पांड्या का चयन तय है। स्पिनर के तौर पर उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन हो सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और अंशुल काम्बोज को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मुख्य स्पिनर के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ बिश्नोई को चुना जा सकता है।

बल्लेबाजों में ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

इनके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुरेल बीच के ओवरों के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की कर सकते हैं। इनसे उम्मीद होगी कि भारत के लिए बीच के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर से पारी को संभाले।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: कोच गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन, इंग्लैंड वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाहर! हर्षित राणा करेंगे रिप्लेस

team india IND vs BAN india vs Bangladesh