भारत की जीत के बाद इन 2 खिलाड़ियों के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, तारीफ के बांधे पुल

Published - 02 Feb 2025, 05:43 PM

Suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया है। रविवार को मुंबई में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 150 से बड़ी जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर टीम मैच अपने नाम करने में कामयाब हुई। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की इस जीत पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का क्या कहना है...

भारत के नाम दर्ज हुई जीत

suryakumar yadav statement

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मुकाबला मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए। अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी के दम पर भारत यह स्कोर हासिल करने में कामयाब रही। इसके जवाब में इंग्लिश टीम की पारी 97 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसको 150 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम की इस जीत पर बात करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती की तारीफ़ों के पुल बांधे।

अभिषेक शर्मा को लेकर कही ये बात

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि टीम की योजना अभिषेक शर्मा से गेंदबाजी करवाने की थी। हालांकि, यह फैसला काफी जोखिम भरा था। लेकिन इसका नतीजा अच्छा आया। उन्होंने बताया,

हमने बैठकर यही बात की है कि हम किस ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम इसे बनाए रखना चाहते हैं। इस पर कायम रहना एक उच्च जोखिम वाला, उच्च पुरस्कार वाला खेल है, लेकिन दिन के अंत में हमें परिणाम मिल रहे हैं। [अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर] मैं मैं उनके परिवार के लिए भी बहुत खुश हूं, उन्होंने उनकी पारी का लुत्फ उठाया होगा. यह बहुत अच्छा था।

वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से हुए प्रभावित

वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि,

[वरुण चक्रवर्ती के लिए] वह हमारे क्षेत्ररक्षण कोच दिलीप सर के साथ लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें जब भी प्रैक्टिस सेशन में मौका मिलता है तो वह फील्डिंग का अभ्यास करते हैं। आज उन्होंने खुद जिम्मेदारी उठाई और कहा कि वह आउटफील्ड में क्षेत्ररक्षण करना चाहते हैं, और आपने परिणाम देखा है । नेट्स में गेंद के साथ वह काफ़ी मेहनत करते हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें प्रोसेस में विश्वास है।

गौरतलब है कि पांचवें टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी के लिए भेजा। इन दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो सफलताएं हासिल कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4..., करूण नायर का नहीं थम रहा कहर, अब रणजी में रचा इतिहास, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा शानदार शतक

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में कुलदीप यादव ने किया जबरदस्त कमबैक, गेंद से भौकाल काट झटके इतने विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय

Tagged:

Ind vs Eng abhishek sharma Suryakumar Yadav jos buttler
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.