"अगर हम पहले ही...", हार्दिक पंड्या ने बताई RCB से हार जाने की वजह, तिलक वर्मा की पारी पर कही खास बात
Published - 07 Apr 2025, 06:30 PM

Table of Contents
सोमवार को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (MI vs RCB) का सामना किया। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 221 रन बनाए जवाब में एमआई ने 209 रन का स्कोर हासिल किया, जिसके चलते उसने 12 रनों से मुकाबला गंवा दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हार पर कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्या कहना है?
हार्दिक पंड्या ने हार की बताई वजह
मुंबई इंडियंस के मुकाबला गंवा देने के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि खिलाड़ियों के बीच साझेदारी नहीं हो सकी। इसके अलावा मिडिल ओवर्स में ज्यादा रन नहीं आए, जिसकी वजह से वह मैच में पिछड़ गए। उनका (Hardik Pandya) मानना है कि गेंदबाजों के लिए इस पिच पर गेंदबाजी करना मुश्किल था, जिसकी वजह से आरसीबी बड़ा स्कोर हासिल कर सकी। उन्होंने बताया,
"विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी। हम एक बार फिर दो बड़े हिट्स कम रह गए, मुझे नहीं पता और क्या कहना चाहिए। गेंदबाज़ों के लिए गेंदबाज़ी करना कठिन था, मैं बस यही कहूंगा कि 12 रन कम होते तो परिणाम कुछ और होता (हंसते हुए)। पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे इसलिए हमने नमन को ऊपर प्रमोट किया था, वो वापस आए इसलिए हमें उन्हें नीचे बल्लेबाज़ी करानी पड़ी।"
तिलक वर्मा की पारी पर की बात
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तिलक वर्मा की 56 रनों की अर्धशतकीय पारी पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह प्रदर्शन किया वो काबिल-ए-तारीफ है। एमआई के कप्तान ने कहा,
तिलक के बारे में पिछले मैच के बाद काफ़ी बाते हुईं लेकिन वो एक टैक्टिकल निर्णय था। उसकी उंगली के कारण कोच को लगा कि यह बेहतर विकल्प है कि कोई नया खिलाड़ी आकर उसकी जगह बल्लेबाज करे। लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। पावरप्ले काफ़ी महत्वपूर्ण होता, कुछ ओवर में रन नहीं आए और वो चेज़ में पिछड़ने का कारण रहा। डेथ ओवर में कुछ गेंदों को हम खलेने में नाकाम रहे।
इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के बांधे पुल
जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी को लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उनकी मौजूदगी किसी भी टीम में काफी खास होती है। उन्होंने बताया,
"ज़िंदगी में हमेशा सकारात्म रहना चाहिए और अगले मैच में भी खिलाड़ियों को यही संदेश रहेगा कि वह अपने आप को बैक करें। उसके (बुमराह) होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास बन जाती है। वह आया और उसने अपना काम किया। उसकी वापसी से मैं बहुत खुश हूं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच बदल गया देश का टी20 और वनडे कप्तान, 26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
Tagged:
hardik pandya IPL 2025 MI vs RCB Tilak Varma