IPL 2025 के बीच बदल गया देश का टी20 और वनडे कप्तान, 26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच क्रिकेट बोर्ड ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया. टूर्नामेंट के 18वें सीजन के दौरान नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. महज 26 साल के खिलाड़ी को कैप्टेंसी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी.
IPL 2025 के बीच बदल गया देश का टी20 कप्तान, 26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान Photograph: (Google Images)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन अपने शबाब की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच टाइटल जीतने के लिए कड़ी जद्दोजहद देखने को मिल रही है. इस बीच कई बड़े उलट फेक भी देखने को मिले. आरबीसी ने 17 सालों के बाद चेन्नई को चेन्नई यानी उनके घर में हराने का दिलेरी दिखाई. वहीं आईपीएल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्रिकेट बोर्ड ने 26 साल के खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है. आइए आपको बताते हैं कौन है वह खुशनसीब प्लेयर जिसे ये बड़ा मौका मिला.
IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी को बनाया का ODI-T20 टीम का नया कप्तान
IPL 2025 के बीच नए कप्तान के नाम पर लगी मोहर Photograph: ( Google Image )
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी है. दरअसल व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर के बाद अब इंग्लैड क्रिकेट के कप्तान 26 साल के हैरी ब्रूक (Harry Brook) होंगे. उन्हें ये बड़ी जिम्मेजारी सौंपी गई है.
IPL 2025 के बीच चमकी हैरी ब्रूक की किस्मत, अनुभव आएगा कप्तानी में काम
हैरी ब्रूक (Harry Brook) एक बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. आसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनका दबदबा देखने को मिला. वहींक की बात करे तो वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. वहीं पिछले साल सितंबर में जोस बटलर की गैरहाजिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करते हुए देखा गया. इसके अलावा उन्हें ब्रूक टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में भी कैप्टेन के किरदार मे देखा जा चुका है. अब उनके कंधों पर नेशनल क्रिकेट टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
IPL 2025 से नाम वापस लेने पर लगा 2 साल का प्रतिबंध
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की धूम है. लेकिन, इस बार हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. बता दें कि बीसीसीआई के नए नियमों के चलते अब इंग्लिश खिलाड़ी अपना नाम वापस लेने के बाद 2 साल तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैरी ब्रूक को मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ में खरीदा था.