हार्दिक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने भी ढूंढ लिया नया प्यार, खुद इंस्टा पर ऑफिशियल कर फैंस को दी जानकारी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक का पिछले साल तलाक हो गया था। शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किय। इसके बाद जहां क्रिकेटर नई रूमर गर्लफ्रेंड के साथ देखे गए तो वहीं नताशा ने नए प्यार का ऐलान किया.

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Hardik Pandya, Natasa Stankovic , Jasmine Walia

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का पिछले साल तलाक हो गया था। दोनों ने 2020 में शादी की थी। लेकिन शादी के चार साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हार्दिक पिछले कुछ दिनों में अपनी नई रूमर गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया के साथ स्पॉट किये गए तो वहीं अब नताशा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्हें भी अपना नया प्यार मिल गया है। इसका ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। 

Hardik Pandya के बाद नताशा स्टेनकोविक को मिला नया प्यार!

video natasa stankovic spotted with new man amidst divorce rumors with hardik pandya

दरअसल, हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा- फॉलिंग लव अगेन, यानी वो फिर से प्यार में पड़ गई हैं। हालांकि, उन्होंने यह किसके लिए पोस्ट किया। इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। नीचे आप उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी देख सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है

यहा देखने तस्वीर 

Hardik Pandya से अलग होने के बाद नताशा एलेक्जेंडर इलिक के साथ बार-बार आ रही हैं नजर

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा एलेक्जेंडर इलिक के साथ नजर आ रही हैं। दोनों को कई बार सोशल मीडिया पर साथ देखा गया है। कभी वे साथ में जिम करते नजर आते हैं तो कभी साथ घूमते। यही वजह है कि एलेक्जेंडर इलिक को नताशा का कथित बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

ब्रिटिश सिंगर से भी जुड़ रहा Hardik Pandya का नाम

हार्दिक पांड्या की बात करें तो नताशा से अलग होने के बाद उनका नाम भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ भी जुड़ रहा है। जैस्मिन वालिया चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक का साथ देती नजर आई थीं। वे भारत के लगभग हर मैच में नजर आईं। इतना ही नहीं, वे आईपीएल में भी पांड्या का साथ देती नजर आई थीं।

वे मुंबई इंडियंस की बस में खिलाड़ियों के साथ जाती भी नजर आई थीं। इसके बाद से ही दोनों के साथ होने की चर्चा होने लगी थी। हालांकि, अभी तक हार्दिक या जैस्मिन में से किसी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़िए  : RJ महावश के साथ अब दिन काट रहे हैं युजवेंद्र चहल! टीम होटल में एक साथ आए नजर, VIDEO हुआ लीक    

hardik pandya Natasa Stankovic