हार का चौका लगाने के बावजूद SRH के पास है प्लेऑफ में जाने का मौका, बस सुधारनी होगी ये 3 गलती, बन सकते हैं चैंपियन
Published - 07 Apr 2025, 10:45 AM

Table of Contents
SRH: पिछले सीजन में आईपीएल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। अब तक यह टीम सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद यह टीम पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या यह टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है?, तो इसका जवाब है हां, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को इन 3 गलतियों में सुधार करना ही होगा।
SRH को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बनानी होंगी ये 3 रणनीति
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 5 में से एक जीत दर्ज की है। यह टीम -1.629 नेट रन रेट और 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है। हालांकि, इस टीम के पास अभी कुल 9 मैच और बचे हैं। ऐसे में अगर टीम इन मैचों में से 7 मैच जीत जाती है तो वो बिना किसी किंतु और परंतु के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। उस स्थिति में टीम के पास 16 अंक होंगे। मालूम हो कि 16 अंक वाली टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में अब से SRH को सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि प्लेऑफ में उनकी राह खुली रहे.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए SRH को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार SRH
अब बात करते हैं कि SRH को कहां सुधार करना होगा। सबसे पहले टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. खास तौर पर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। दरअसल, टॉप 3 बल्लेबाजों ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को बल्ले से योगदान देना होगा। आपको बता दें कि तीनों ही फ्लॉप खेल दिखा रहे हैं। हेड ने अब तक 29 की औसत से 148 रन बनाए हैं। अभिषेक ने 10 की औसत से 51 रन और ईशान किशन ने 30 की औसत से 127 रन बनाए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों को अपने बल्ले से योगदान देना होगा।
SRH के गेंदबाजों को भी पॉलरप्ले के साथ बीच और डेथ के ओवरों में लेने होंगे विकेट
बल्लेबाजी के अलावा SRH को गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को सबसे पहले पिच के हिसाब से गेंदबाजी चुननी होगी। यानी जिस पिच पर स्पिन हो, वहां ज्यादा स्पिनरों को खेलाना होगा। तेज गेंदबाजी में भी यही करना होगा। साथ ही तेज गेंदबाज को सटीक लाइन लेंथ पर गेंद फेंकनी होगी
Tagged:
SRH IPL 2025 Sunrisers Hyderabad pat cummins