hardik pandya stepbrother arrested for allegedly cheating the cricketer and his brother in business-2

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. आज मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच 25वीं भिड़ंत है. लेकिन उससे पहले हार्दिक पांड्या पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसकी वजह उनके भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई है, जिसमें उन्हें अरेस्ट भी कर लिया गया है.

अभी तक MI इस सीजन में अपने जीत के लिए संघर्ष करती आ रही है, जो नए नवेले कप्तान के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. 4 मैच खेलकर मुंबई ने सिर्फ एक ही जीत दर्ज की है. आज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दूसरी जीत की तलाश है, लेकिन उससे पहले उनके भाई को लेकर आ रही खबर ने हैरान कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

इस मामले में हार्दिक पांड्या के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैच से पहले एक बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं. उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या (Vaibhav Pandya) को पुलिस ने बीते बुद्धवार, 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है.
  • खबरों की माने तो उन पर धोखाधड़ी का आरोप दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि 37 साल के वैभव ने मुंबई स्थित साझेदारी फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का गड़बड़ किया है.
  • इस वजह से क्रिकेटर और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को भारी नुकसान भी हुआ है.

Hardik Pandya के भाई पर लगा है ये गंभीर आरोप

  • दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सौतेले भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी करने का गंभीर आरोप लगा है. साल 2021 में क्रुणाल, हार्दिक और वैभन ने एक साथ मिलकर पॉलीमर बिजनेस की नींव रखी थी.
  • तीनों पार्टनरशिप में थे और कंपनी की ये शर्तें थी कि तीनों क्रिकेटर और उनके भाई सभी 40% मिलकर पैसा लगाएंगे. जबकि सौतेला भाई 20 प्रतिशत फंड लगाएगा और फर्म को चलाने की पूरी जिम्मेदारी उसकी होगी.
  • इसके साथ ही बिजनेस से जो भी लाभ होता वो उसी के मुताबिक सभी में बांटे जाते.

बिना बताए भाई ने की धोखाधड़ी

  • बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सौतेले भाई ने कंपनी के नियम और कायदों का उल्लंघन करते हुए बिजनेस का और एक और फर्म खोल दिया है. हैरान तो इस बात की हुई कि उन्होंने दोनों क्रिकेटर भाई को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.
  • इस मामले में एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नया फर्म खुलने की वजह से पहली कंपनी को 3 करोड़ रुपये का चूना लगा है.
  • सूत्र ने यह भी बताया है कि पांड्या के सौतेले भाई वैभव ने गुपचुप तरीके से अपने लाभ को 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया. इसकी वजह से क्रिकेटर और उनके भाई को तगड़ा झटका लगा है और काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है.
  • यहां तक कि सौतेले भाई ने पार्टनरशिप फर्म के खाते से लाखों की कीमत अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया हैं. जिसमें 1 करोड़ रुपये लिए गए हैं. फिलहाल इस मामले पर भाई हार्दिक और क्रुणाल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: GT Celebration Video: जीत के बाद चीखे-चिल्लाये गिल, राशिद को लगाया गले, तो मायूस हुए संगाकारा, गुजरात ने ऐसे मनाया जश्न