IPL 2024: पंजाब के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में कोसों आगे विराट, देखिए टॉप-5 का हाल
IPL 2024: पंजाब के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में कोसों आगे विराट, देखिए टॉप-5 का हाल

IPL 2024: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 58 में पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने सामने थी. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और ऑरेंज कैप पर अपनी बदशाहात को बरकरार रखा. पर्पल कैप में पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर अपना कब्ज़ा जमा लिया. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर 3 विकेट अपने नाम किया. पंजाब और आरसीबी के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर हुआ है.

IPL 2024: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार

  • पंजाब के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला इस मैच में खूब बोला. उन्होंने इस मैच में 47 गेंद में 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ऑरेंज कैप की लिस्ट में शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा.
  • विराट कोहली 12 मैच में 70.44 की औसत के साथ 634 रन बनाकर ट़ॉप पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 11 मैच में 60.11 की औसत के साथ 541 रन बनाए हैं.
  • गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं. वे भी इस सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और लगभग सभी मैच में अक्रामक रूप में नज़र आ रहे हैं.
  • उन्होंने 11 मैच में 201.89 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 533 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट में चौथा स्थान संजू सैमसन का है, जिनके नाम 11 मैच में 471 रन हैं. पांचवे स्थान पर सुनील नारायण 11 मैच में 461 रन बनाकर टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर विराजमान हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का बल्ला

  • पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किया और 12 मैच में 20 विकेट के साथ पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया. उन्होंने बुमराह को पछाड़ दिया, जिनके नाम 12 मैच में 17 विकेट दर्ज हैं.
  • केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती भी 11 मैच में 16 विकेट के साथ बुमराह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चक्रवर्ती इस सीज़न केकेआर के लिए विकेट निकालने के अलावा किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
  • चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम है, जिन्होंने अब तक 12 मैच में 16 विकेट चटकाएं हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी 8 मैच में 15 विकेट के साथ टॉप की लिस्ट में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया