RR vs RCB: 9 साल बाद एलिमिनेटर मैच में RCB का ये खिलाड़ी RR को दिलाएगा जीत, सीधे सेमीफाइनल में टीम की कराएगा एंट्री

Published - 20 May 2024, 08:38 AM

Former RCB player Yuzvendra Chahal will lead RR to victory in the RR vs RCB eliminator match after 9...

22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। करीब नौ साल बाद बैंगलोर और राजस्थान नॉकआउट मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं।

पिछली बार विस्फोटक खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। लेकिन अब उनके लिए चिंता की बात ये है कि ये खिलाड़ी नॉकआउट राउंड में उनके खिलाफ खेलने वाला है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो RR vs RCB मैच में बैंगलुरु के लिए विलेन साबित हो सकता है?

RR vs RCB: यह खिलाड़ी साबित होगा बैंगलुरु के लिए विलेन

  • आईपीएल 2024 का रोमांच खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 मई सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच का आयोजन होगा।
  • 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स नॉकआउट मैच में एक-दूसरे से भिड़ेगी। सेमीफाइनल-2 में जगह बनाने के नजरिए से दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत जरूरी है।
  • हालांकि, इससे पहले आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बैंगलुरु और राजस्थान के बीच आखिरी बार एलिमिनेटर मैच आईपीएल 2015 में खेला गया था, जिसमें RCB ने 71 रन से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

RR vs RCB: नॉकआउट मैच में किया था शानदार प्रदर्शन

  • इसके हीरो एबी डिविलियर्स रहे थे। लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल का भी इस जीत में अहम योगदान रहा था। अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने राजस्थान पर कहर बरपाया था।
  • आईपीएल 2015 के एलिमिनेटर मैच में युज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 5 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने अजिंक्य रहाणे और धवल कुलकर्णी का विकेट अपने नाम किया था।
  • ऐसे में युज़वेंद्र चहल का सामना करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि बड़े मैच में यूजी अक्सर अपना जलवा बिखेरते हैं। इसलिए आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन्हीं के पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल होंगे।

आईपीएल 2024 में मचाया है धमाल

  • आईपीएल 2024 में युज़वेंद्र चहल शानदार लय में नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से 13 मैच खेलते हुए उन्होंने 17 विकेट झटकी है। उनका औसत 27.58 और इकॉनमी 9 का रहा है। इस प्रदर्शन के साथ वह टीम के सबसे गेंदबाज हैं।
  • मौजूदा सीजन में कातिलाना गेंदबाजी कर युज़वेंद्र चहल ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी काफी प्रभावित किया है। इसलिए उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा बनाया गया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 Yuzvendra Chahal RR vs RCB RR vs RCB IPL 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर